फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs IND, 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म; 260/8 के स्कोर के साथ इंग्लैंड ने बनाई 233 रनों की लीड

ENG vs IND, 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म; 260/8 के स्कोर के साथ इंग्लैंड ने बनाई 233 रनों की लीड

जोस बटलर (69) के करियर के नौंवें अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 260 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब कुल 233 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके दो विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय...

Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AP)
1/ 5Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AP)
Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AFP)
2/ 5Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AFP)
Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AFP)
3/ 5Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AFP)
Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AFP)
4/ 5Ind vs Eng 4th test southampton day 3 (photo - AFP)
Ind vs Eng 4th test day 3 live (photo - AFP)
5/ 5Ind vs Eng 4th test day 3 live (photo - AFP)
लाइव हिन्दुस्तान टीम,साउथैम्प्टनSun, 02 Sep 2018 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जोस बटलर (69) के करियर के नौंवें अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 260 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब कुल 233 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके दो विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय सैम करन 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आदिल राशिद (11) के आउट होते ही चौथे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। भारत के लिए अब तक शमी ने 53 रन पर तीन विकेट, इशांत ने 36 रन पर दो विकेट, अश्विन ने 78 रन पर एक विकेट और बुमराह ने 51 रन पर एक विकेट हासिल किए हैं। 

बटलर ने 122 गेंदों पर सात चौके लगाए। उन्होंने बेन स्टोक्स (30) के साथ छठे विकेट के लिए 56 और करन के  साथ सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। करन ने राशिद के साथ आठवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी सेशन में कुल 109 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। मेजबान टीम ने टी-ब्रेक के बाद तीसरे सेशन की शुरुआत पांच विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया। 

मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक पर CLICK करें

टी-ब्रेक के बाद स्टोक्स भारतीय टीम का पहला शिकार बने। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। स्टोक्स का विकेट टीम के 176 के स्कोर पर गिरा। स्टोक्स ने 110 गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके बाद बटलर ने इंग्लैंड की टीम को संभाला। हालांकि बटलर भी दिन का खेल समाप्त होने से कुछ ओवर पहले इशांत शर्मा की गेंद पर LBW करार दिए गए। बटलर सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 233 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं राशिद ने 22 गेंदों पर दो चौके जड़े। 

ENG vs IND 4th TEST: तो क्या अजिंक्य रहाणे को नो बॉल पर दिया गया आउट?

इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 26.1 ओवर में 60 रन बनाए थे दो विकेट गंवाए थे। मेजबान टीम ने लंच के बाद तीन विकेट पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया। लंच के बाद इंग्लैंड अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा कर पाता उससे पहले ही मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर मेजबान टीम को चौथा झटका दे डाला। इसके बाद कप्तान जोए रूट (48) और स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। शमी ने इस रूट को रन आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। रूट अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 88 गेंदों पर छह चौके लगाए।

INDvsENG 2018: शून्य पर आउट होने वाले ऋषभ पंत के नाम हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए कुक और मोइन अली का विकेट गिराया है। हालांकि इसके बाद रूट और जेनिंग्स के बीच 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसे शमी ने तोड़ा। गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी में 273 रन बनाए और इंग्लैंड पर 27 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। 

तीसरे दिन की पूरी हाईलाइट्स देखने के लिए नीचे पढ़ें :

11:05 PM (तीसरा दिन खत्म)- शमी ने भारत को दिलाया 8वां विकेट और इसी के साथ तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया। इंग्लैंड ने बनाए 260 रन बना लिए हैं और इसी के साथ लीड 233 रनों की हो गई है। सैम करन 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

10:30 PM (WICKET)- ईशांत शर्मा ने सबसे खतरनाक साबित हो रहे जो बटलर (69) को LBW आउट किया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया लेकिन 'Umpire's Call' के कारण आउट करार दिया गया। इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 241 रन बना लिए हैं। सैम करन और राशिद क्रीज पर हैं। 

9:45 (बटलर की फिफ्टी): जोस बटलर ने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाकर 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। 

9:14 PM (WICKET) - आर अश्विन ने बेन स्टोक्स (30) को स्लिप में कैच आउट करवाया और इसी के साथ 50 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप तोड़ दी। इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं। 

8:16 PM (दूसरा सेशन खत्म)- टी-ब्रेक के बाद इंग्लैंड का स्कोर हुआ- 152/5, बनाई 125 रनों की लीड। स्टोक्स (20*) और बटलर (22*) क्रीज पर मौजूद हैं।

7:30 PM - जो रूट के आउट होने के बाद जोस बटलर क्रीज पर आए हैं। इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 129 बना लिए हैं और इसी के साथ लीड अब 100 रन से ज्यादा की हो गई है।

7:20 PM (WICKET)- ईशांत शर्मा की गेंद पर स्टोक्स ऑस साइड में मारकर रन लेने के  लिए भागे लेकिन जो रूट के स्ट्राइक पर पहुंचने से पहले शमी ने शानदार थ्रो मारकर उन्हें रनआउट कर दिया। रूट अर्धशतक मारने से चूक गए और 48 रन पर आउट हुए। 

6:18 PM (WICKET) - मोहम्मद शमी ने दूसरे सेशन की शुरुआत करते हुए भारत को फिर एक विकेट दिला दिया। शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया।  जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं।

5:35 PM (पहला सेशन खत्म)- इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरने के साथ ही पहला सेशन खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने 92/3 के स्कोर के साथ 65 रनों की लीड बना ली है। 

5:32 PM (WICKET)- मोहम्मद शमी की शानदार इन स्विंग गेंद पर जेनिंग्स बीट होकर LBW आउट हो गए। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के निर्णय को सही ठहराया। इसी के साथ शमी ने जोनिंग्स और रूट की 59 रन की पार्टनरशिप तोड़ी।

4:50 PM- दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा का छू लिया है। जो रूट (12) और जेनिंग्स (18) क्रीज पर मौजूद हैं।

4: 25 PM (WICKET)-  ईशांत शर्मा की गेंद पर मोइन अली बैट से एज लगकर बॉल सीधा स्लिप में चली गई और के एल राहुल ने एक और शानदार कैच लिया। राहुल के कैच को थर्ड अपांयर के रिव्यू के लिए भेजा गया, जिसमें कैच सही साबित हुए। मोइन अली 9 रन बनाकर आउट हुए।

4:15 PM - कुक के आउट होने के बाद मोइन अली को तीसरे नंबर पर भेेजा गया है। इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं।

4:05 PM (WICKET)- बुमराह की गेंद पर कुक का एज लगा और बॉल स्लिप में खड़े के एल राहुल के हाथ में गई। राहुल ने दो चांस में कैच लपककर कुक को पवेलियन भेजा।

15:45 PM: मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने आर अश्विन और ईशांत शर्मा से गेंदबाजी की शुरुआत करायी। एलेस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स दोनों काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें