latest icc test point championship india vs australia sydney test match scg rishabh pant hanuma vihari Pat Cummins team india ind vs aus INDvAUS: ऋषभ पंत-हनुमा विहारी के दम पर भारत ने ड्रॉ कराया सिडनी टेस्ट, जानें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़latest icc test point championship india vs australia sydney test match scg rishabh pant hanuma vihari Pat Cummins team india ind vs aus

INDvAUS: ऋषभ पंत-हनुमा विहारी के दम पर भारत ने ड्रॉ कराया सिडनी टेस्ट, जानें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर पांव जमाए, जिससे भारत ने सोमवार को सिडनी में तीसरा टेस्ट क्रिकेट...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 11 Jan 2021 05:02 PM
share Share
Follow Us on
INDvAUS: ऋषभ पंत-हनुमा विहारी के दम पर भारत ने ड्रॉ कराया सिडनी टेस्ट, जानें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर पांव जमाए, जिससे भारत ने सोमवार को सिडनी में तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रॉ कराकर ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में सफलता पाई। विहारी ने पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद अश्विन के साथ अंतिम सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हर रणनीति को नाकाम करके उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा। हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर अपने नाबाद 23 रन के लिए 161 गेंदें खेलीं जबकि अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। दोनों ने लगभग 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।

इससे पहले पुजारा ने 205 गेंदों पर 77 रन बनाए थे जबकि विहारी से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए पंत ने आक्रामक अंदाज दिखाकर 118 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े। भारत ने 309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में 131 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रन बनाए। जब मैच में एक ओवर बचा हुआ था तब दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे और दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इस मैच के ड्रॉ होने के बाद चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अब ब्रिसबेन में 15 जनवरी से शुरू होने वाला चौथा और अंतिम टेस्ट मैच निर्णायक बन गया है। सिडनी मैच के ड्रॉ रहने पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में दोनों टीमों के खाते में 10-10 प्वॉइंट्स जुड़े हैं। 

देखें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल-

टीम M W L D Series PT % PCT
ऑस्ट्रेलिया 13 8 3 2 4 332 73.8%
भारत 12 8 3 1 5 400 70.2%
न्यूजीलैंड 11 7 4 0 5 420 70.0%
इंग्लैंड 15 8 4 3 4 292 60.8%
दक्षिण अफ्रीका 9 3 6 0 3 144 40.0%
पाकिस्तान 10 2 5 3 4.5 166 30.7%
श्रीलंका 6 1 6 1 3 80 22.2%
वेस्टइंडीज 7 1 6 0 3 40 11.1%
बांग्लादेश 3 0 3 0 2 0 0.000

शतक से चूकने के बाद भी पंत का कारनामा, बनाया खास भारतीय रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स का क्या सिस्टम है-
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे।

चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।)