फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG-PAK के बीच दूसरा मैच ड्रॉ, जानें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का ताजा हाल

ENG-PAK के बीच दूसरा मैच ड्रॉ, जानें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का ताजा हाल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच साउथम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला गया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लगातार बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया है। इस मैच में पांचों दिन को मिलाकर कुल 135...

ENG-PAK के बीच दूसरा मैच ड्रॉ, जानें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का ताजा हाल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 18 Aug 2020 06:47 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच साउथम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला गया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लगातार बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया है। इस मैच में पांचों दिन को मिलाकर कुल 135 ओवरों का ही खेल संभव हो पाया। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्तान टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला इंग्लैंड के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। टीम ने 176 रनों के स्कोर पर ही आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

आबिद अली और मोहम्मद रिजवान की शानदार फिफ्टी के दम पर पाकिस्तान 236 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हो सका। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार जबकि जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट झटके। पाकिस्तान के पहली पारी में 236 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने पहले ही ओवर में रोरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया। इसके बाद डोमिनिक सिब्ली और जैक क्रॉली के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई। बाद में 110-4 के स्कोर पर दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गए। ड्रॉ रहने पर इंग्लैंड और पाकिस्तान को तेरह-तेरह पॉइंट मिले। इंग्लैंड पहले की ही तरह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान भी पांचवे नंबर पर विराजमान है।

क्रिकेट के बाद शूटिंग में भी कमाल दिखा सकते हैं हाल ही में संन्यास लेने वाले एमएस धोनी

आइए नजर डालते हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉ़इंट टेबल परः

टीम M W L T D N/R PT
भारत 9 7 2 0 0 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296
इंग्लैंड 14 8 4 0 2 0 279
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 1 0 180
पाकिस्तान 7 2 3 0 2 0 153
श्रीलंका 4 1 2 0 1 0 80
वेस्टइंडीज 5 1 4 0 0 0 40
दक्षिण अफ्रीका 7 1 6 0 0 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 0
               

M: मैच, W: जीत, L: हार, T: टाई, D: ड्रॉ, N/R: नो रिजल्ट, PT: प्वॉइंट्स

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स का क्या सिस्टम है-
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे।

चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।)

कुलदीप ने कहा-धोनी जैसा फिनिशर पाने के लिए टीम को इंतजार करना पड़ेगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें