फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटलंका प्रीमियर लीग को लगा बड़ा झटका; आंद्रे रसेल, फाफ डुप्लेसिस और डेविड मिलर टूर्नामेंट से हटे

लंका प्रीमियर लीग को लगा बड़ा झटका; आंद्रे रसेल, फाफ डुप्लेसिस और डेविड मिलर टूर्नामेंट से हटे

फाफ डुप्लेसिस, आंद्रे रसेल और डेविड मिलर सहित पांच विदेशी खिलाड़ी पहली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से हट गए हैं जो इस प्रतियोगिता के आयोजकों के लिए करारा झटका है। दक्षिण अफ्रीका के मिलर और...

लंका प्रीमियर लीग को लगा बड़ा झटका; आंद्रे रसेल, फाफ डुप्लेसिस और डेविड मिलर टूर्नामेंट से हटे
भाषा,कोलंबोTue, 27 Oct 2020 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

फाफ डुप्लेसिस, आंद्रे रसेल और डेविड मिलर सहित पांच विदेशी खिलाड़ी पहली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से हट गए हैं जो इस प्रतियोगिता के आयोजकों के लिए करारा झटका है। दक्षिण अफ्रीका के मिलर और डुप्लेसिस तथा इंग्लैंड के डेविड मलान इन दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज के कारण इस लीग में नहीं खेल पाएंगे वहीं वेस्टइंडीज के रसेल घुटने की चोट के कारण हट गए हैं।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट से हटने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं। बिस्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी 35 मैच खेले हैं। रसेल, मिलर, डुप्लेसिस और मलान को मार्की खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। उनका हटना टूर्नामेंट के लिए करारा झटका है।

क्या धोनी 2021 में करेंगे CSK की कप्तानी? जानें फ्रेंचाइजी टीम के CEO का जवाब

इससे कोलंबो किंग्स फ्रेंचाइजी सबसे अधिक प्रभावित होगी जिसकी टीम में रसेल, डुप्लेसिस और बिस्ला तीनों शामिल थे। मलान जाफना स्टैलियन्स की टीम में थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें