शाहीन अफरीदी की टीम ने बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को किया बाहर, लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में बनाई जगह
लाहौर कलंदर्स ने एलिमिनेटर 2 में पेशावर जाल्मी को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा।
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स ने 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स को फखर जमां के रूप में पहला झटका लगा। फखर 6 रन बनाकर आउट हुए। मिर्जा ताहिर ने 42 गेंद में 54 रन की दमदार पारी खेली। ताहिर ने अहसान के साथ 24 और अबदुल्लाह के साथ 31 रन की साझेदारी की। इसके बाद बिलिंग्स और मिर्जा के बीच चौथे विकेट के लिए 28 गेंद में 50 रन की साझेदारी हुई। मिर्जा के आउट होने के बाद बिलिंग्स ने रजा के साथ 28 रन जोड़े। बिलिंग्स 28 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शाहीन 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में सईम आयूब के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद हारिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 89 रन की साझेदारी हुई। कप्तान बाबर आजम 36 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। राजपक्षे और हारिस के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। हारिस ने 54 गेंद में 85 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए।
IND vs AUS : 8 महीने बाद वनडे में वापसी पर रविंद्र जडेजा ने दिखाया अपना जलवा, पहले ही मैच में झटक लिया
पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन का फाइनल मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा। मुल्तान ने पहले क्वालीफायर में लाहौर को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।