फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020, KXIP vs RCB: केएल राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड

IPL 2020, KXIP vs RCB: केएल राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड

कप्तान केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार (24 सितंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर 97 रन से बड़ी जीत दर्ज करके अपना खाता खोला।...

IPL 2020, KXIP vs RCB: केएल राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 25 Sep 2020 07:09 AM
ऐप पर पढ़ें

कप्तान केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार (24 सितंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर 97 रन से बड़ी जीत दर्ज करके अपना खाता खोला। इस मैच में राहुल ने विराट कोहली से मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए, जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाए, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली किंग्स इलेवन की टीम तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। 

केएल राहुल ने पारी के 19वें ओवर में स्टेन पर तीन छक्के और दो चौके लगाए और इस बीच न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टी20 में पिछला सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 110) भी पीछे छोड़ा। स्टेन के इस ओवर में 26 रन बने। राहुल ने दुबे की पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर 23 रन बटोरे। अपनी इस शानदार पारी के दौरान केएल राहुल ने 5 धांसू रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए।

KXIPvRCB: केएल राहुल के दो कैच टपका कर बुरी तरह ट्रोल हुए विराट कोहली

केएल राहुल की 132 रनों की पारी किसी भी कप्तान द्वारा आईपीएल में बनाया का अधिकतम स्कोर है। आईपीएल में कप्तानों द्वारा बनाया गया अधिकतम स्कोर:

132* - केएल राहुल, 2020
126 - डेविड वॉर्नर, 2017
119 - वीरेंद्र सहवाग 2011
113 - विराट कोहली, 2016
109 - विराट कोहली, 2016
108* - विराट कोहली, 2016

आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया अधिकतम स्कोर भी केएल राहुल के नाम दर्ज हो गया है। आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया अधिकतम स्कोर:

132* - केएल राहुल, 2020
128* - ऋषभ पंत, 2018
127 - मुरली विजय, 2010
122 - वीरेंद्र सहवाग, 2014
120* - पॉल वाल्थली, 2011

IPL 2020: जानिए क्यों मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे KXIP-RCB के खिलाड़ी

आईपीएल में बतौर कप्तान और खिलाड़ी शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में अब तीन खिलाड़ी हैं:

1. वीरेंद्र सहवाग
2. डेविड वॉर्नर
3. केएल राहुल

जब पूरी विरोध टीम मिलकर भी नहीं बना सकी एक बल्लेबाज जितने रन

ब्रैंडन मैक्कुलम (158) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (82), 2008
राहुल द्रविड़ (66) बनाम राजस्थान रॉयल्स (58), 2009
क्रिस गेल (175) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (133), 2013
क्रिस गेल (117) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (88), 2015
एबी डिविलियर्स (129) और विराट कोहली (109) बनाम गुजरात लॉयन्स, 2016
केएल राहुल (132) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (109), 2020

IPL 2020: 'धोनी से आते ही 30 गेंद पर 70 रन की उम्मीद करना मुश्किल'

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले भारतीय क्रिकेटर अब राहुल बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज था। आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी: 

क्रिस गेल- 48  पारी
सचिन तेंदुलकर - 63 पारी
केएल राहुल - 60 पारी

बता दें कि पंजाब के 206 रनों के जवाब में आरसीबी का शीर्ष क्रम शुरुआत में ही लड़खड़ा गया,  जिससे वह उबर नहीं पाया। उसकी टीम 17 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गयी। कोच अनिल कुंबले से गुर सीख रहे किंग्स इलेवन के दोनों लेग स्पिनरों मुरुगन अश्विन (21 रन देकर तीन) और रवि बिश्नोई (32 रन देकर तीन) ने प्रभावित किया, जबकि शेल्डन कोटरेल (17 रन देकर दो) ने शीर्ष क्रम झकझोरा। किंग्स इलेवन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें