Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kumar Sangakkara says the way Joe Root is batting Sachin Tendulkar s 15921 runs and 200 Tests record could be in danger

जो रूट ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो सचिन तेंदुलकर के दो विश्व रिकॉर्ड टूट सकते हैं, कुमार संगाकारा का दावा

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।

जो रूट ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो सचिन तेंदुलकर के दो विश्व रिकॉर्ड टूट सकते हैं, कुमार संगाकारा का दावा
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 01:29 PM
हमें फॉलो करें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने एक बड़ा दावा किया है। जो रूट शनिवार 27 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने। इसी दौरान कुमार संगाकारा ने कहा कि अगर जो रूट ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो उनके दो विश्व रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे 6 बल्लेबाज जरूर हैं, लेकिन उनमें से दो बल्लेबाजों को 12400 के आसपास रन हैं। तीन बल्लेबाज 13200 रनों के आसपास हैं। ऐसे में इन बल्लेबाजों को जो रूट जल्दी पीछे छोड़ सकते हैं। उसके बाद सिर्फ एक नाम बचेगा और वह है सचिन तेंदुलकर का। 

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं। जो रूट करीब 4 हजार रन सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। अगर उनके औसत को देखा जाए तो उनको करीब 60 मैच और लग जाएंगे 16000 रनों तक पहुंचने के लिए। अगर वे ऐसा करते हैं तो सचिन तेंदुलकर के दो विश्व रिकॉर्ड वे तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

यही बात कुमार संगाकार ने स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कही। उन्होंने कहा, "जो रूट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे सचिन तेंदुलकर का 15,921 रन और 200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।" जो रूट ने अब तक 143 टेस्ट मैच खेले हैं। वे 33 साल के हैं और अगले 5-7 साल आसानी से खेल सकते हैं तो ये रिकॉर्ड उनके लिए तोड़ना आसान हो सकता है, क्योंकि जेम्स एंडरसन करीब 42 साल की उम्र तक इंग्लैंड के लिए खेले हैं और सचिन ने भी 40 साल से ज्यादा की उम्र में रिटायरमेंट लिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें