फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकुलदीप यादव ने बताया, क्रिस गेल, विराट कोहली नहीं IPL में इन दो बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल

कुलदीप यादव ने बताया, क्रिस गेल, विराट कोहली नहीं IPL में इन दो बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल

कोलकाता नाइटराइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने क्रिस गेल और महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का लीजेंड खिलाड़ी बताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आईपीएल में रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स के खिलाफ...

कुलदीप यादव ने बताया, क्रिस गेल, विराट कोहली नहीं IPL में इन दो बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 19 Apr 2021 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइटराइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने क्रिस गेल और महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का लीजेंड खिलाड़ी बताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आईपीएल में रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। कुलदीप ने भरोसा जताया कि उनको जल्द ही केकेआर के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और वह इस सीजन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। कोलकाता की टीम ने अबतक खेले तीन मैचों में से दो में हार का सामना किया है।

हार्दिक-नताशा और क्रुणाल-पंखुरी का डांस बना देगा आपका दिन- VIDEO

इयोन मोर्गन की कप्तानी में रविवार को टीम  को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 'भाषा' के साथ बातचीत करते हुए कुलदीप ने कहा, 'मुझे एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना मुश्किल लगता है। डिविलियर्स मैदान के किसी भी कोने में शॉट मार सकते हैं तो वहीं रोहित के पास काफी समय होता है। आईपीएल के पहले सीजन से अब तक के खेल को देखे तो महेन्द्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इसके लीजेंड खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से लगातार अच्छा कर रहे हैं।'

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ड्रॉप होने के बाद कुछ ऐसा महसूस कर रहे थे पृथ्वी

कुलदीप ने उम्मीद जताई है कि उनको जल्द ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। उन्होंने कहा, 'अभी सिर्फ तीन मैच हुए है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।' कुलदीप ने कहा कि हरभजन सिंह के टीम में आने से उनको काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, 'भज्जू पा (हरभजन) के टीम से जुड़ने के बाद मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। मैं उनसे कई चीजें पूछता हूं। आपके साथ किसी अनुभवी खिलाड़ी के होने से फायदा होता है। वह मुझे कौशल सुधारने के साथ-साथ मानसिक तौर पर कैसे मजबूत होने के बारे में बताते हैं।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें