फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकुलदीप का खुलासा, फुटबॉलर्स को लेकर विराट कोहली से होती है बहस

कुलदीप का खुलासा, फुटबॉलर्स को लेकर विराट कोहली से होती है बहस

बहुत सारे क्रिकेटर्स फुटबॉल प्रेमी भी हैं। ये क्रिकेटर्स ना केवल फुटबॉल देखना पसंद करते हैं, बल्कि इसे खेलना भी पसंद करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और दूसरी क्रिकेट टीमों के प्रैक्टिस सेशन में अक्सर...

कुलदीप का खुलासा, फुटबॉलर्स को लेकर विराट कोहली से होती है बहस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 03 May 2020 09:18 AM
ऐप पर पढ़ें

बहुत सारे क्रिकेटर्स फुटबॉल प्रेमी भी हैं। ये क्रिकेटर्स ना केवल फुटबॉल देखना पसंद करते हैं, बल्कि इसे खेलना भी पसंद करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और दूसरी क्रिकेट टीमों के प्रैक्टिस सेशन में अक्सर खिलाड़ियों को फुटबॉल से खेलते हुए देखा गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली तो फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जबदरस्त फैन हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के समर्थक हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ब्राजिलियन फुटबॉलर नेमार के फैन  हैं और रियल मैड्रिड के विरोधी एफसी वार्सिलोना के समर्थक हैं। 

हाल ही में कुलदीप यादव ने फुटबॉल पर विराट से बातचीत का एक दिलचस्प वाकया सुनाया है। उन्होंने कहा, ''मैंने पहला फुटबॉल मैच 2012 में ब्राजील और स्पेन के बीच देखा था। इसमें नेमार भी खेल रहे थे। मैंने पहली बार उन्हें देखा। मुझे लगा कि यह महान खिलाड़ी हैं। तब से वह मेरे पसंदीदा बने हुए हैं। बहुत से लोग उसे पसंद नहीं करते।'' 

खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच की तरह है कोविड-19: सौरव गांगुली

उन्होंने कहा कि मेरी और कप्तान कोहली की इस विषय में काफी बहस होती है। क्योंकि कोहली रोनाल्डो के फैन हैं। मेरा पसंदीदा क्लब एफसी बार्सिलोना है। एक बार रोनाल्डो ने पुर्तगाल के खिलाफ हैट्रिक बनाई। इसके बाद विराट कोहली मेरे पास आए और उन्होंने मुझे एक वीडियो दिखाया। उसी शाम लियोनल मेसी ने भी हैट्रिक बनाई थी। मैंने कोहली को मेसी की वीडियो दिखाई। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि देखिए।

मोहम्मद शमी ने तीन बार की थी आत्महत्या की कोशिश, जिंदगी के उन बुरे दिनों के बारे में खोला राज

इसी इंटरव्यू में कुलदीप ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच को भी याद किया, धर्मशाला में जब मैंने टेस्ट डेब्यू किया तो मैं बहुत भावुक हो गया था। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण था कि मैं अच्छा परफॉर्म करूं। मुझे याद है कि मैच से एक दिन पहले अनिल सर मेरे पास आए और कहा था, ''तुम कल खेल रहे हो और तुम्हें पांच विकेट लेने हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह मेरा पहला टेस्ट था, मैं इतना भावुक हो गया था कि लगभग रोने वाला था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें