कुलदीप यादव को पाकिस्तान टीम में नहीं चुन सकता, रिपोर्टर के सवाल पर इंजमाम उल हक का दो टूक जवाब
पाकिस्तान के स्क्वॉड के ऐलान के बाद इंजमाम उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा 'आपने एकदम सही स्टैट्स निकाले हैं, पर कुलदीप यादव को मैं सेलेक्ट नहीं कर सकता।'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुक्रवार को अपने स्क्वॉड का ऐलान किया। टीम के ऐलान के दौरान एक स्थानीय पत्रकार ने चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक से पाकिस्तानी स्पिनरों के प्रदर्शन पर सवाल किया। इस दौरान रिपोर्टर ने शादाब खान और मोहम्मद नवाज की तुलना भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से भी की। इंजमाम ने रिपोर्टर के इस सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है।
IND vs AUS: 'उसके लिए मैं दोषी नहीं', प्लेइंग इलेवन को लेकर मोहम्मद शमी ने ये क्या कह दिया
हाल ही में हुए एशिया कप में पाकिस्तान का पेस अटैक तो दुरुस्त दिखा, मगर स्पिनर्स संघर्ष करते नजर आएं। शादाब खान और मोहम्मद नवाज की जोड़ी एशिया कप में छाप छोड़ने में नाकाम रही, लेकिन पीसीबी ने भारत में विश्व कप के लिए इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। वहीं बात कुलदीप यादव की करें तो उन्होंने एशिया कप में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ पंजा खोला बल्कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया।
आईसीसी ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीख और वेन्यू का ऐलान, 20 टीमों के बीच होंगे 55 मैच
पाकिस्तान के स्क्वॉड के ऐलान के बाद इंजमाम उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा 'आपने एकदम सही स्टैट्स निकाले हैं, पर कुलदीप यादव को मैं सेलेक्ट नहीं कर सकता।'
शादाब और नवाज को चुनने के फैसले के बारे में बताते हुए इंजमाम ने कहा कि टीम को इन दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और उन्होंने आगे कहा कि टीम में तीसरे स्पिनर के रूप में उसामा मीर भी हैं।
World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को नहीं मिला भारत का वीजा, बाबर ब्रिगेड के इस प्लान पर फिरा पानी
पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर आगे बोले 'वह (कुलदीप) दूसरी टीम के लिए खेलते हैं। शादाब और नवाज के साथ मैंने निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की है। आप सही हैं कि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है और हमें उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, अन्यथा हमारे पास उसामा मीर का विकल्प मौजूद है।'
