फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsAUS:क्रुणाल पंड्या बोले- पहले टी20 के बाद हमारी टीम का मनोबल बढ़ा

INDvsAUS:क्रुणाल पंड्या बोले- पहले टी20 के बाद हमारी टीम का मनोबल बढ़ा

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने जोर देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लय नहीं खोई है और विजाग में 126 रन के स्कोर का बचाव...

INDvsAUS:क्रुणाल पंड्या बोले- पहले टी20 के बाद हमारी टीम का मनोबल बढ़ा
भाषा। ,बेंगलुरु। Tue, 26 Feb 2019 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने जोर देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लय नहीं खोई है और विजाग में 126 रन के स्कोर का बचाव करने में लगभग सफल रहने से टीम का मनोबल बढ़ा है। इस मैच में क्रुणाल सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर तक खींचा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 फरवरी को होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 मैच की पूर्व संध्या पर क्रुणाल ने कहा, 'यह शानदार गेंदबाजी प्रयास था। सभी ने योगदान दिया और हमने कम स्कोर का लगभग बचाव कर लिया था। हमें सिर्फ अपनी बल्लेबाजी को लेकर अधिक सतर्क होने की जरूरत है।'

पहले T20 में हार से मनोबल पर असर नहीं    
पिछले साल नवंबर में पदार्पण करने के बाद से क्रुणाल को नियमित रूप से भारत की टी20 टीम की अंतिम एकादश में जगह मिलती रही है। क्रुणाल ने 10 मैचों में 30 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 36 रन देकर चार विकेट रहा। उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ पांच बार बल्लेबाजी की और 23.33 के औसत से 70 रन बनाए। यह पूछने पर कि क्या वह पिछले मैच के सातवें नंबर की तुलना में बेहतर क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे तो क्रुणाल ने कहा, 'ईमदारी से कहूं तो मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि मुझे कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मेरा ध्यान सिर्फ उन चीजों पर है जो मेरे हाथ में हैं, फिर स्थिति चाहे कुछ भी हो। मैं गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देना चाहता हूं।'

Read Alos: IAF AIR STRIKE: सचिन बोले- हमारी अच्छाई को कमजोरी मत समझो, जय हिन्द!

ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलती ​है    
क्रुणाल ने कहा कि भारत विजाग में सिर्फ पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था और ऐसे में टीम में कुछ कामचलाऊ गेंदबाजों का होना सही रहेगा। उन्होंने कहा, 'जो पांचों गेंदबाज खेले वे स्तरीय गेंदबाज थे। अपने दिन वे सभी मैच विजेता हैं। अगर आपके पास विकल्प है तो यह अच्छा है लेकिन हम जिस भी संयोजन के साथ उतरे हम उसके साथ खुश हैं।' क्रुणाल ने रविवार के प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'हतिहास गवाह है कि उनकी टीम प्रतिस्पर्धी है और हमें पता है कि मैदान पर कदम रखने पर वे हमेशा शत प्रतिशत प्रयास करते हैं। यहां का विकेट अच्छा है। निश्चित तौर पर यह विजाग से बेहतर होगा। इसलिए हमें अधिक रन बनने की उम्मीद है।'
    
भारतीय क्रिकेट टीम ने जमकर किया अभ्यास     
इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की अगुआई में कड़ी ट्रेनिंग की। कप्तान विराट कोहली नेट्स पर शिखर धवन के साथ सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे और फिर थ्रोडाउन का भी सामना किया। श्रृंखला के लिए मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है लेकिन ये तीनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं और कुछ देर के लिए नेट्स पर टीम के अपने साथियों के पास जुड़े। शमी ने गेंदबाजी सत्र के दौरान काफी गेंदबाजी की। शिखर धवन को पहले मैच में आराम दिया गया था जबकि लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया था लेकिन अभ्यास सत्र से कोई संकेत नहीं मिला कि बुधवार को सलामी जोड़ीदार कौन होंगे।

Read Also: AIR STRIKE: क्रिकेटरों ने किए ये ट्वीट्स, वीरू ने कहा- सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें