सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के साथ इस अनचाही लिस्ट में शामिल हुए क्रुणाल पांड्या
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रुणाल पांड्या का नाम भी शामिल हो गया है। सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह भी इस लिस्ट में हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट होने वाले खिलाड़ियों की अनचाही लिस्ट में क्रुणाल पांड्या का नाम भी जुड़ गया है। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) की कप्तानी कर रहे क्रुणाल मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 42 गेंद पर 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब क्रुणाल पांड्या को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा है। उनसे पहले आईपीएल महज सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दो बार रिटायर्ड हर्ट हुए हैं। इसके अलावा रिटायर्ड हर्ट हुए खिलाड़ियों में सबसे बड़ा स्कोर अब क्रुणाल पांड्या के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज था। तेंदुलकर ने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 38 रन बनाए थे, जब उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। इसके अलावा 49 रनों पर रिटायर्ड हर्ट होने वाले क्रुणाल पांड्या टी20 क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इसे भी पढ़ेंः IPL प्लेऑफ का समीकरण चोपड़ा ने किया सॉल्व, सिर चकरा जाएगा आपका भी
मैच की बात करें तो एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाए। क्रुणाल के अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने 89 रनों की नॉटआउट पारी खेली। स्टॉयनिस ने तो महज 47 गेंदों पर ये रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और आठ छक्के लगाए। मुंबई इंडियंस की ओर से जेसन बेहरनडॉर्फ ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।
डेथ ओवर्स में मुंबई ने की है सबसे घटिया गेंदबाजी, No. 2 पर है ये टीम
जवाब में मुंबई इंडियंस ने 9.3 ओवर तक विकेट गंवाए बिना 90 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने मिलकर मेजबान एलएसजी को दमकार वापसी दिलाई। मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और मोहसिन खान ने ये रन सेव कर लिए और एलएसजी को पांच रनों से जीत दिलाई।
