फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकृष्णप्पा गौतम ने टी-20 क्रिकेट में बनाया हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड

कृष्णप्पा गौतम ने टी-20 क्रिकेट में बनाया हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड

कृष्णप्पा गौतम ने अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में बल्लारी टस्कर की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के गौतम ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया है। उन्होंने...

कृष्णप्पा गौतम ने टी-20 क्रिकेट में बनाया हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 24 Aug 2019 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

कृष्णप्पा गौतम ने अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में बल्लारी टस्कर की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के गौतम ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया है। उन्होंने 39 गेंदों में यह शतक ठोक दिया। वह 56 गेंदों में 134 रन बनाकर नाबाद रहे। केपीएल में उन्होंने सबसे अधिक छक्के (13) लगाए। कुल मिलाकर उन्होंने 106 रन चौकों और छक्कों की मदद से बनाए। 

ये केपीएल के इतिहास में किसी भी क्रिकेटर द्वारा बनाए सबसे अधिक रन हैं। गौतम ने केवल बल्लेबाजी ही शानदार नहीं की, बल्कि उन्होंने 4 ओवर में केवल 15 रन देकर 8 विकेट भी लिए। उनकी टीम शिवामोग्गा लॉयन्स के खिलाफ 70रन से मैच जीत गई। उनके गेंदबाजी आंकड़े कोलिन ऑकरमैन से भी बेहतर हैं। 

आर्मी ट्रेनिंग से लौटकर 'नेताजी' बने महेंद्र सिंह धौनी, PIC हुई वायरल

इस साल इंग्लैंड में शुरू में उन्होंने 18 रन देकर 7 विकेट लिए थे, लेकिन केपीएल को अधिकृत टी-20 नहीं माना जाता। इन्हें अन्य टी-20 की श्रेणी में रखा जाता है। मैच के बाद कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने कहा, ''मैंने और शायद किसी ने भी यह अपेक्षा नहीं की होगी। उनका शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।''

जब उनसे पूछा गया कि वह बल्लेबाजी को एन्ज्वॉय कर रहे थे या गेंदबाजी को तो उन्होंने कहा, ''मैं अपनी गर्लफ्रैंड की स्माइल को एन्ज्वाय कर रहा था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें