फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटKKRvMI: क्विंटन डिकॉक ने बताया मुंबई इंडियंस को क्यों झेलनी पड़ी हार

KKRvMI: क्विंटन डिकॉक ने बताया मुंबई इंडियंस को क्यों झेलनी पड़ी हार

IPL 2019 Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (KKR vs MI): मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल...

KKRvMI: क्विंटन डिकॉक ने बताया मुंबई इंडियंस को क्यों झेलनी पड़ी हार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,कोलकाताMon, 29 Apr 2019 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

IPL 2019 Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (KKR vs MI): मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल मैच में हार्दिक पांड्या को दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई के सामने 233 रन का लक्ष्य था लेकिन हार्दिक की 34 गेंदों पर 91 रन की तूफानी पारी के बावजूद उसे 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। डिकॉक ने मैच के बाद कहा, 'जब हार्दिक और कीरन (पोलार्ड) बल्लेबाजी के लिए उतरे तो अच्छा होता कि हमारे कुछ कम विकेट गिरे होते। लेकिन दुर्भाग्य से इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। शुरू में विकेटों का पतन हो गया और हार्दिक को दूसरे छोर से मदद नहीं मिलने से हमारे लिए मुश्किल बढ़ीं।'

KKR vs MI: स्टंप्स पर बैट मारना रोहित शर्मा को पड़ा महंगा, अब मिली ये सजा

KKR vs MI: आउट हुए तो रोहित शर्मा ने ऐसे दिखाया गुस्सा, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने कहा कि उपमहाद्वीप के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेटों पर इस फॉरमैट में गेंदबाजों के पास कम मौके होते हैं। डिकॉक ने कहा, 'भारत में आम तौर पर मैदान छोटे होते हैं जबकि विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल होते हैं। ऑस्ट्रेलिया में मैदान बड़े होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलती है। यहां विकेट बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल होते हैं। गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें