फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी ने खोले राज- विराट मटन-चावल खाता था, खाने की दीवानगी ऐसी कि उसके लिए कई किमी जा सकता था

कोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी ने खोले राज- विराट मटन-चावल खाता था, खाने की दीवानगी ऐसी कि उसके लिए कई किमी जा सकता था

विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले उनके साथ खेले पूर्व क्रिकेटर्स ने उनसे जुड़ी पुराने यादों को साझा किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट मैच...

कोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी ने खोले राज- विराट मटन-चावल खाता था, खाने की दीवानगी ऐसी कि उसके लिए कई किमी जा सकता था
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 03 Mar 2022 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले उनके साथ खेले पूर्व क्रिकेटर्स ने उनसे जुड़ी पुराने यादों को साझा किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। उनकी इस उपलब्धि को लेकर क्रिकेट जगत ने शुभकामनाएं दी है। इस लिस्ट में स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला और तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान का नाम भी जुड़ गया है। इन दोनों ने कोहली के पुरानी दिनों की यादें ताजा की है। 

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में सांगवान ने खुलासा किया कि कैसे कोहली अपने शुरुआती करियर में खाने के शौकीन हुआ करते थे। जंक फूड को लेकर उनका लगाव जगजाहिर है, लेकिन कोहली का दृढ़ निश्चय भी उतना ही फेमस है, जिसने उन्हें फास्ट-फूड की दीवानगी से दुनिया के सबसे फिट एथलीटों में से एक में बदल दिया।

सांगवान ने कहा, "मुझे पता है कि वह कितना खाने का शौकीन था। वह बहुत खाता था। मटन-चावल, सब कुछ। वह अलग-अलग जगहों पर खाने के लिए किलोमीटर तक जा सकता था; केवल स्वाद एक चीज थी जो मायने रखती थी।''

"2010 में जब वह दिल्ली रणजी टीम के लिए खेलने आया था, तो सब कुछ अलग था। वह उबला हुआ खाना खा रहा था। वह एक बार में 200 मिलीलीटर से अधिक ड्रिंक नहीं पीता था। चावल-मटन करी को डाइट फूड से बदल दिया गया था। मैं हैरान था कि उसने खुद को कितना बदल लिया है। मैं आईपीएल के दौरान उससे मिलता था और वह कभी भी अपना फिटनेस सेशन नहीं चूकता था। ज्यादातर समय, मैंने उसे जिम में कसरत करते देखा। उसका फोकस हम सभी से बहुत आगे था। अक्सर क्रिकेटर आलसी हो जाते हैं और 'चीट डे' मनाते हैं लेकिन विराट ऐसा कभी नहीं करेंगे।"

बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुल्ला ने 2008 विश्व कप की एक घटना को याद किया, जब कोहली के एक फैसले का उल्टा असर हुआ और इसने भारत के पूर्व कप्तान को नाराज कर दिया। लेकिन यह केवल इसलिए था क्योंकि कोहली हमेशा भावनात्मक रूप से खेल में ज्यादा जुड़े रहे हैं।

 

सहवाग ने अनोखे अंदाज में दी कोहली को शुभकामनाएं- 'हाजमे की गोली, त्योहार में होली और बैटिंग में कोहली पूरे

 

बतौर कप्तान कोहली विश्व कप के खेल में इतने शामिल हो गए थे कि वह भूल गए थे कि उन्होंने मेरे फील्डिंग की पोजिशन बदल दी है। मैं डीप मिडविकेट पर था और जब बल्लेबाज ने गेंद को स्क्वायर-लेग पर मारा, तो उन्होंने मुझे वहां फील्डिंग के लिए भेजा। जल्द ही, गेंद मिडविकेट पर चली गई, और कोहली अपना आपा खो बैठे। हम अभी भी इसके बारे में हंसते हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें