'चोट तो बहाना है..सुनील शेट्टी की बेटी को घुमाना है', सर्जरी के लिए जर्मनी पहुंचे केएल राहुल को फैंस ने जमकर किया ट्रोल
चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल सर्जरी के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। सोमवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर राहुल ने अपने जर्मनी पहुंचने की जानकारी फैंस को दी।

इस खबर को सुनें
KL Rahul Injury News: चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल सर्जरी के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। सोमवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर राहुल ने अपने जर्मनी पहुंचने की जानकारी फैंस को दी। बताया जा रहा है कि राहुल ग्रोइन की चोट से परेशान हैं जिसके इलाज के लिए वह वहां पहुंचे हैं। उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर कुछ फैंस ने उनके जल्द ठीक होकर टीम इंडिया में वापसी की दुआएं मांगी है, वहीं कुछ फैंस उन्हें ट्रोल करते हुए दिखाई दिए। आईपीएल 2022 के बाद केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5टी20 मैच की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था, मगर सीरीज शुरू होने से पहले ही ये सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गया। आईपीएल के दौरान भी राहुल इस इंजरी से जूझते हुए दिखाई दिए थे।
खबरों के अनुसरा राहुल करीब एक महीना जर्मनी में ही बिताएंगे। इसके बाद उन्हें NCA में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा जिसके बाद ही वह टीम इंडिया में वासपी कर पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे के लिए राहुल चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
केएल राहुल की सबसे ज्यादा कमी टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में खलने वाली है। भारत इस सीरीज में 2-1 से लीड कर रहा है, टीम इंडिया की इस बढ़त में केएल राहुल का काफी अहम योगदान है। रोहित के साथ शानदार साझेदारी करते हुए राहुल ने 4 मैचों में 315 रन ठोके थे। वह भारत के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। पहले नंबर पर रोहित थे जिन्होंने 52.57 की औसत से 368 रन बनाए थे।
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं किया है, उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित के साथ फाइनल टेस्ट में शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , श्रीकर भारत (विकेटकीपर)।