फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारत को सीरीज जिताने के बाद कप्तान केएल राहुल बोले- सोचा नहीं था कि ऐसा होगा

भारत को सीरीज जिताने के बाद कप्तान केएल राहुल बोले- सोचा नहीं था कि ऐसा होगा

भारत को वनडे सीरीज जिताने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि सोचा नहीं था कि ऐसा होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि बोर्ड पर 400 रन बनाने के बाद आपको आत्मविश्वास मिलता है। 

भारत को सीरीज जिताने के बाद कप्तान केएल राहुल बोले- सोचा नहीं था कि ऐसा होगा
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 07:42 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में दमदार प्रदर्शन किया। इंदौर में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से मात दी। इस मैच में भारत ने 399 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को रिवाइज टारगेट मिला, लेकिन टीम वहां तक पहुंच नहीं सकी। वहीं, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बताया कि टीम को जीत क्यों मिली? 

केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "सुबह जब मैंने विकेट देखा तो नहीं सोचा था कि यह इतना स्पिन करेगा। बोर्ड पर 400 लगाने से आपको आत्मविश्वास मिलता है। वास्तव में यह हमारा निर्णय नहीं है। हमारा काम स्पष्ट है। अंतिम एकादश में चुने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। हर कोई इससे गुजर चुका है, आपको बेहतर होते रहना होगा और अवसरों का इंतजार करना होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने कुछ कैच छोड़े हैं, लेकिन अंडर लाइट्स फील्डिंग करना शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। कोच खिलाड़ियों को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कभी-कभी ये गलतियां हो जाती हैं। प्रतिबद्धता हमेशा रहती है, हम इससे सीखेंगे, इसे दूर करेंगे और अगले गेम में बेहतर बनेंगे। किसी भी चीज पर चर्चा नहीं की गई है, लेकिन वापस आने वाले लोग इस पर ध्यान देंगे।"

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में क्यों मिली करारी हार? कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कारण

केएल राहुल ने वर्ल्ड कप को लेकर कहा, "विश्व कप अब केवल कुछ ही सप्ताह दूर है, लोग इसमें शामिल होना चाहेंगे। उन्हें चुनौतियों से अभ्यस्त होने की जरूरत है, वे मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक होंगे।" तीसरे वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की  वापसी होगी। ऐसे में कौन-कौन बाहर बैठेगा, ये देखने वाली बात होगी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें