Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul is sending wrong signals why did he do this despite injury BCCI official questions raised IND vs ENG 3rd Test

'केएल राहुल भेज रहे गलत सिग्नल, चोट के बावजूद क्यों किया ऐसा', तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर उठे सवाल

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। यह मैच गुरुवार से शुरू होगा। वह चोट के कारण दूसरे मैच में भी नहीं खेले थे। राहुल के बाहर होने पर बीसीसीआई अधिकारी ने सवाल उठाए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Feb 2024 03:01 PM
share Share

भारत के बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वह क्वाड्रिसेप इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। हालांकि, अनफिट होने के बावजूद राहुल को बचे हुए तीने टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया। राहुल के राजकोट टेस्ट से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने सवाल उठाए हैं और कहा कि बल्लेबाज बोर्ड को गलत सिग्नल भेज रहा है। अधिकारी ने कहा कि जब राहुल फिट नहीं हैं तो सोशल मीडिया पर बैटिंग का वीडियो क्यों शेयर कर रहे?

बता दें कि राहुल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बैटिंग की वीडियो शेयर की थी। वह फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में पूरी तरह रिकवरी होने की कोशिश में जुटे हैं। वह अभी तक 90 प्रतिशत ही फिट हो पाए हैं। तीसरे टेस्ट के लिए राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में देवदत्त पडिक्कल को टीम में चुना गया है। चयनकर्ताओं ने बताया था कि राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने के बाद ही खिलाया जाएगा। जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। वह राजकोट में मैदान पर उतर सकते हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र के हवाले से कहा कि मेडिकल टीम को भरोसा नहीं कि राहुल मैच फिट हैं। सूत्र ने बताया, ''केएल राहुल ने अभी तक राजकोट में रिपोर्ट नहीं किया है। रविंद्र जडेजा टीम से जुड़ गए हैं। यह हमेशा फिटनेस से जुड़ा मामला था और बीसीसीआई की मेडिकल टीम को अब भी भरोसा नहीं है कि वह (राहुल) मैच फिट हैं। अगर बीसीसीआई की मेडिकल टीम को पहले ही पता था कि राहुल की क्वाड चोट इतनी गंभीर है जितनी दिख रही है तो पहले उन्हें टीम में क्यों रखा गया? और खिलाड़ी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बैटिंग के वीडियो पोस्ट करके गलत सिग्नल क्यों भेज रहा है?''

गौरतलब है कि बोर्ड ने राहुल के रिप्लेसमेंट की घोषणा करते समय बयान में कहा, ''केएल राहुल ने 90 प्रतिशत मैच फिटनेस हासिल कर ली है। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। वह चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपना रिकवरी प्रोसेस जारी रखेंगे। चयन समिति ने तीसरे टेस्ट के लिए राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है।''

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर। जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें