फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकेएल राहुल की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द भरेंगे श्रीलंका के लिए उड़ान

केएल राहुल की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द भरेंगे श्रीलंका के लिए उड़ान

रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल एशिया कप के लिए जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे। राहुल के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उनका चयन वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में भी तय माना जा रहा है।

केएल राहुल की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द भरेंगे श्रीलंका के लिए उड़ान
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 09:08 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पिछले कुछ समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे राहुल की जल्द टीम में वापसी हो सकती है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को मेडिकल टीम ने ग्रीन सिगनल दे दिया है और वह एशिया कप 2023 के लिए जल्द ही श्रीलंका की उड़ान भरेंगे। आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, सर्जरी के बाद उन्होंने एनसीए में खूब पसीना बहाकर अपनी फिटनेस पर काम किया। हालांकि एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले वह फिर चोटिल हो गए, हालांकि यह चोट पहली वाली चोट से अलग थी। मगर अब उन्होंने यह पड़ाव भी पार कर फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है।

भारत के खिलाफ मैच पूरा नहीं होने पर भी इस बात से खुश हैं बाबर आजम, बताया कारण

रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल एशिया कप के लिए जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे। राहुल के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उनका चयन वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में भी तय माना जा रहा है। ऐसे में संजू सैमसन का पत्ता कटना तय है। हालांकि बीसीसीआई की नजरें केएल राहुल की मैच फिटनेस पर रहेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज तक राहुल मैच फिटनेस नहीं हासिल कर पाते तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

Asia Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन लिस्ट में शामिल

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज हो सकता है। केएल राहुल को पहले 15 खिलाड़ियों में चुना जाएगा। बीसीसीआई के पास स्क्वॉड में बदलाव करने के लिए 27 सितंबर तक का समय होगा। ऐसे में वह केएल राहुल पर करीबी नजर बनाए रखेंगे।

केएल राहुल एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे, हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि ईशान किशन के रहते वह टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं। दरअसल, केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान को नंबर-5 पर केएल राहुल की जगह खेलने का मौका मिला और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 82 रनों की शानदार पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ईशान के पास नेपाल के खिलाफ परफॉर्म कर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है।

BCCI आज कर सकती है वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, ये हैं 15 संभावित खिलाड़ी

बता दें, श्रीलंका के लिए उड़ान भरने से पहले विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ बेंगलुरु के घाटी सुब्रमण्यम मंदिर में प्रार्थना करते नजर आए थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े