फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटKKR vs RR IPL 2023 Highlights : राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से धोया, यशस्वी जायसवाल दो रन से शतक से चूके

KKR vs RR IPL 2023 Highlights : राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से धोया, यशस्वी जायसवाल दो रन से शतक से चूके

IPL 2023 Highlights : आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ राजस्थान के 12 अंक हो गए हैं और टीम टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

KKR vs RR IPL 2023 Highlights : राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से धोया, यशस्वी जायसवाल दो रन से शतक से चूके
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 11 May 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

KKR vs RR Highlights : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल के आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने 14वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 26 रन ठोक दिए थे। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने अपने पहले ही ओवर में तीन चौके और दो छक्के दिए। जोस बटलर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन (48) और यशस्वी जायसवाल (98) ने शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। चहल (187 विकेट) ने अपनी दूसरी ही गेंद पर केकेआर के कप्तान नितिश राणा को आउट करके ड्वेन ब्रावो (183) का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह (16) का भी विकेट लिया। इस सत्र में भी उनके सर्वाधिक 21 विकेट हो गए हैं।

इससे पहले रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बोल्ट ने केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया। जेसन रॉय आठ गेंद पर 10 रन बनाकर शिमरन हेटमायर को कैच दे बैठे। रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक चौका और दो छक्कों के साथ आक्रामकता की झलक दिखाई, लेकिन वह भी 12 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। इन दो झटकों के बाद केकेआर को अय्यर और नीतीश के बीच हुई 48 रन की साझेदारी का सहारा मिला। नीतीश ने 17 गेंद पर दो चौके लगाकर 22 रन बनाए। शुरुआती 20 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी 10वें ओवर में रफ्तार बदलकर दो छक्के जड़े, जबकि केकेआर ने आधी पारी समाप्त होने तक 76 रन बना लिए। 

इस स्थिति से केकेआर की पारी गतिमान हो सकती थी लेकिन चहल ने 11वें ओवर में अपने 184वें विकेट के रूप में नीतीश को आउट किया। अय्यर ने रॉयल्स की गेंदबाजी पर प्रहार करना जारी रखा लेकिन कुछ देर बाद आंद्रे रसेल (10 गेंद, 10 रन) भी आउट हो गए। केकेआर का स्कोर 16 ओवर में 127/4 था, हालांकि उन्हें अब भी चहल के दो ओवरों का सामना करना था। चहल ने अपनी अंतिम 12 गेंदों पर सिर्फ सात रन देते हुए अय्यर, शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह का विकेट लेकर केकेआर की बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें समाप्त कर दीं। अन्य दो ओवर संदीप शर्मा को दिए गए और उन्होंने 15 रन देकर सुनील नरेन का विकेट लिया। 

KKR vs RR IPL 2023 Match LIVE Scorecard
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Match LIVE Hindi Commentary

Kolkata Knight Riders : 149/8 (20)

Rajasthan Royals : 151/1 (13.1)

10:40 PM IPL live score KKR vs RR : राजस्थान ने कोलकाता को हराया

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता द्वारा मिले 150 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 41 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 

10:30 PM KKR vs RR live : संजू और जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी

बटलर के रन आउट होने के बाद यशस्वी और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। जायसवाल 88 और सैमसन 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:20 PM IPL live score KKR vs RR : राजस्थान ने पूरे किए 100 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 9वें ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए हैं। जायसवाल ने 82 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 60 गेंद में 43 रन चाहिए।

10:08 PM KKR vs RR IPL 2023 : पावरप्ले में राजस्थान का दबदबा

पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट  खोकर 78 रन बना लिए हैं। जायसवाल 23 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान सैमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

9:57 PM KKR vs RR live : जायसवाल ने लगाई सबसे तेज फिफ्टी

यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 13 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा। 

9:49 PM IPL live score KKR vs RR : जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार लय में नजर आ रहे हैं। पहले ही ओवर में उन्होंने 26 रन बटोरे हैं। कप्तान नीतीश राणा के ओवर में उन्होंने दो छक्के और तीन चौके लगाए।

9:40 PM KKR vs RR IPL 2023 : दूसरे ओवर में रन आउट हुए जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट रन आउट के रूप में गिरा है। दूसरे ओवर में हर्षित राणा की एक गेंद बटलर के पैर पर जाकर लगी, बटलर ने जायसवाल को रुकने के लिए कहा लेकिन तब तक वह बटलर के करीब पहुंच गए थे और आखिरी में बटलर को रन के लिए भागना पड़ा लेकिन डायरेक्ट थ्रो के कारण वह रन आउट हो गए। 

9:29 PM KKR vs RR live : चहल ने रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। लेग
स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। केकेआर के लिये वेंकटेश अय्यर (57) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। इस मैच में पहला विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिव विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

9:16 PM IPL live score KKR vs RR : कोलकाता ने बनाए 149 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। 

9:10 PM KKR vs RR IPL 2023 : रिंकू सिंह हुए आउट

कोलकाता के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 18 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया। 

8:55 PM KKR vs RR live : शार्दुल ठाकुर और अय्यर लौटे पवेलियन

युजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं। पहली गेंद पर उन्होंने वेंकटेश अय्यर को आउट किया और फिर चौथी गेंद पर उन्होंने ठाकुर को पवेलियन भेजा। वेंकटेश 42 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए।

8:40 PM IPL live score KKR vs RR : कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

कोलकाता के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 10 गेंद मे 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आसिफ ने उन्हें आउट किया। कोलकाता ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। वेंकटेश 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:15 PM KKR vs RR IPL 2023 : चहल ने रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। राणा 17 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए।

7:53 PM KKR vs RR live : ट्रेंट बोल्ट को मिला दूसरा विकेट

कोलकाता के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।  रहमानुल्लाह गुरबाज 12 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ट्रेंट बोल्ट ने मैच में दूसरा विकेट लिया। संदीप शर्मा ने मिड ऑफ पर एक शानदार कैच पकड़ा।

7:42 PM IPL live score KKR vs RR : कोलकाता का पहला विकेट गिरा

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें कैच आउट करवाया। रॉय ने पारी में दो चौके लगाए। 

7:24 PM KKR vs RR IPL 2023 : दोनों टीमों ने किए बदलाव

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में बृहस्पतिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने एक बदलाव करते हुए वैभव अरोरा की जगह अनुकूल रॉय को उतारा है। वहीं रॉयल्स ने दो बदलाव करके कुलदीप यादव की जगह ट्रेंट बोल्ट को और एम अश्विन की जगह केएम आसिफ को मौका दिया है।

7:13 PM KKR vs RR live : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

7:02 PM KKR vs RR IPL 2023 राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

6:45 PM IPL live score KKR vs RR  केकेआर के लिए वरुण बने हीरो

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम गेंदबाजी में सबसे वरुण चक्रवर्ती पर निर्भर रहेगी जिन्होंने उसकी पिछली दोनों जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सनराइजर्स के खिलाफ जहां चक्रवर्ती ने अंतिम ओवर में नौ रन का सफलतापूर्वक बचाव किया वहीं पंजाब के खिलाफ उनकी गेंदबाजी ने अंतर पैदा किया।

6:34 PM KKR vs RR live : राजस्थान के लिए करो या मरो का मुकाबला

केकेआर की टीम जहां पिछले दोनों मैच में जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं वही पिछले सत्र का उपविजेता राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन मैचों में हार से पस्त है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी गलत रणनीति के कारण 200 रन से अधिक के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही और अब वह करो या मरो की स्थिति में पहुंच गई है।

6:23 PM KKR vs RR IPL 2023 : दोनों टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, आर्या देसाई और जॉनसन चार्ल्स।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमेयर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए।

6:15 PM KKR vs RR Live score : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

नमस्कार! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन जारी है। आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेला जाएगा। कोलकाता और राजस्थान के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें