फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटKKR vs GT Playing XI: ऐसी हो सकती है कोलकाता और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, बदला जाएगा कप्तान?

KKR vs GT Playing XI: ऐसी हो सकती है कोलकाता और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, बदला जाएगा कप्तान?

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में कोलकाता की टीम दबाव में होगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर पिछले कुछ मैच हार चुकी

KKR vs GT Playing XI: ऐसी हो सकती है कोलकाता और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, बदला जाएगा कप्तान?
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 23 Apr 2022 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में कोलकाता की टीम दबाव में होगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर पिछले कुछ मैच हार चुकी है। वहीं, गुजरात के पास लगातार मैच जीतने का विश्वास होगा। ऐसे में क्या कोई टीम बदलाव करना चाहेगी या फिर बहुत कम बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए इस पर एक नजर डालते हैं। 

सबसे पहले बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करते हैं, जो 7 में से 4 मैच हार चुकी है। पिछले तीन मैच केकेआर ने गंवाए हैं। ऐसे में क्या केकेआर में बदलाव की गुंजाइश है तो इसका जवाब है, बिल्कुल नहीं। कोलकाता की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। हालांकि, कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस की फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है। अय्यर बल्ले से कमिंस गेंद से कमाल नहीं दिखा रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

वहीं, अगर बात गुजरात टाइटन्स की करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। पिछले मैच में राशिद खान कप्तान थे। ऐसे में विजय शंकर को बाहर बैठना होगा। शंकर खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जबकि गेंदबाजी भी उनसे कराई नहीं जा रही है। इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव टीम में देखा जाएगा। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या का वापसी करना संभव लग रहा है, लेकिन गेंदबाजी शायद वे नहीं कर पाएंगे। 

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें