फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोरोना पॉजिटिव हुए राहुल गांधी, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कोरोना पॉजिटिव हुए राहुल गांधी, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

भारत में इस समय कोरोना वायरस महामारी चरम पर है और नेता लोग इससे जमकर संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बात की...

कोरोना पॉजिटिव हुए राहुल गांधी, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Apr 2021 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में इस समय कोरोना वायरस महामारी चरम पर है और नेता लोग इससे जमकर संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, 'मामूली लक्षण मिलने पर मैंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं।' राहुल गांधी ने बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील भी की। उनके इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने पर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर और आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

हरभजन सिंह ने राहुल गांधी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'राहुल गांधी जी आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी जी के जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

CSK के हेड कोच ने माना, इस खिलाड़ी के आने से टीम हुई है मजबूत

देश में लगातार जारी कोरोना का कहर
पूरे भारत देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है। सोमवार को हालांकि, रोजाना आने वाले मामलों में थोड़ी कमी दिखी, लेकिन इसके बावजूद भारत में कोरोना के 2 लाख 56 हजार 596 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं मौतों का बढ़ता भी आंकड़ा लगातार डरा रहा है। देश में कोरोना से सोमवार को 1757 लोगों ने दम तोड़ा। देश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों का संख्या 1 करोड़ 53 लाख तक पहुंच गई है। इतने अधिक कोरोना केसों के मामले में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

IPL 2021: जडेजा ने पकड़े चार कैच, वायरल हुआ धोनी का 8 साल पुराना ट्वीट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें