IPL 2022 के प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए क्या है पूरा गणित
IPL 2022 के प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर कैसे क्वालीफाई कर सकती है, ये जान लीजिए। केकेआर के पास मौका जरूर है, लेकिन बाकी टीमों के नतीजों पर भी केकेआर को निर्भर रहना होगा।
इस खबर को सुनें
कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन टीम बीच के मैचों में हार पर हार झेलती रही। हालांकि, अभी भी केकेआर के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है, लेकिन टीम अपने दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती है। थोड़े बहुत ही सही टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं, लेकिन इसके लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में जान लीजिए कि केकेआर कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
कोलकाता की टीम के पास अभी 13 मैचों में 12 अंक हैं। आखिरी मुकाबला जीतकर टीम 14 अंक हासिल कर सकती है, लेकिन इतने अंक पर प्लेऑफ का क्वालिफिकेशन तभी तय होगा, जबकि बाकी टीमों के नतीजे केकेआर के हिसाब से आएं। सबसे पहले तो केकेआर को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, जबकि केकेआर को उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटन्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को हराए। अगर आरसीबी जीत जाती है तो फिर कई टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी, जिनमें कोलकाता का नाम भी शामिल होगा।
इतना ही नहीं, सिर्फ अपनी जीत और आरसीबी की हार से केकेआर का काम नहीं चलने वाला है, बल्कि मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा। इसके बाद ही प्लेऑफ के लिए केकेआर क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन यहां नेट रन रेट का गणित भी आपको समझना होगा। केकेआर टीम लखनऊ को अगर X रन से हराती है और मुंबई दिल्ली को y रन से हराती है तो दोनों टीमों की जीत के रन 30 रन से ज्यादा नहीं होने चाहिए। इसके अलावा पंजाब किंग्स बनाम सनराइजजर्स हैदराबाद मैच के नतीजा भी केकेआर के लिए अहम होगा।