नॉटिंघम टेस्ट के अगले ही दिन कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल कोविड-19 टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल नॉटिंघम टेस्ट मैच खत्म होने की अगली सुबह कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रैसवेल को कोविड के लक्षण दिखने लगे थे, जिसके बाद उन्होंने एंटीजेन टेस्ट लिया।

इस खबर को सुनें
इंग्लैंड ने नॉटिंघम टेस्ट में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। मैच के अगले दिन सुबह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल को कोविड-19 के लक्षण महसूस होने लगे, जिसके बाद उन्होंने रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया। सीरीज का अब तीसरा टेस्ट मैच 23 जून से हेडिंग्ले में खेला जाना है, टीम से जुड़ने से पहले ब्रैसवेल को पांच दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करना होगा।
ऐसे में वह 20 तारीख के बाद ही अपनी टीम से जुड़ सकेंगे। मेहमान टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी कोविड-19 टेस्ट होगा। ब्रैसवेल ने नॉटिंघम टेस्ट के साथ ही अपना टेस्ट करियर शुरू किया है। उन्होंने पहली पारी में 49 रनों की अहम पारी खेली थी, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को आउट भी किया था।
ब्रैसवेल ने दूसरी पारी में 17 गेंद पर 25 रन बनाए थे। ब्रैसवेल इससे पहले तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वनडे में ब्रैसवेल कुल पांच विकेट ले चुके हैं।