केविन पीटरसन की धुआंधार पारी, 1 ओवर में बनाए 30 रन; भारतीय क्रिकेटर ने IPL में फिर से खेलना का दिया ऑफर, देखिए वीडियो
इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने यूएई में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तूफानी पारी खेली है। उन्होंने वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 30 रन बटोर लिए। उनकी इस धमाकेदार...
इस खबर को सुनें
इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने यूएई में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तूफानी पारी खेली है। उन्होंने वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 30 रन बटोर लिए। उनकी इस धमाकेदार पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पीटरसन ने 38 गेंदों में 86 रन की दमदार पारी खेलते हुए एक बार फिर अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया।
पीटरसन ने अपनी शानदार पारी में नौ चौके और सात छक्के लगाए। गुरुवार को पीटरसन ने अपनी पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें लिखा था, पिछले रात के बारे में, अगर आपके पास एक मिनट है!"
#AboutLastNight if you have a minute! 💫 pic.twitter.com/ezIMu8XNeo
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 27, 2022
केविन पीटरसन के इस शानदार पारी की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज को संन्यास से वापस आने और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए कहा।
Watch @KP24 in all his glory, as he puts on a grand display of his batting skills against the Asia Lions, showing the world why he truly deserved the title of Legend Of The Match, on Day 5 of Howzat #LegendsLeagueCricket.#LLCT20 #GameOfGOATs #Cricket22 #T20Cricket pic.twitter.com/CofgGBvhvE
— Legends League Cricket (@llct20) January 27, 2022
IND vs WI: शिखर धवन की दमदार वापसी से खुश हैं हरभजन, कहा- 36 साल की उम्र में वह 23 साल के ईशान
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और एशिया लॉयन्स की तरफ से खेल रहे सनथ जयसूर्या के एक ओवर में पीटरसन ने 30 रन जड़ दिए। पीटरसन ने सनथ जयसूर्या के ओवर में 3 चौके और 3 छक्के जड़कर एक ओवर में 30 रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज ब्रेट ली भी वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने कोटे के ओवर के दौरान कई बार बल्लेबाजों का छकाया।
They rightly say "class is permanent", catch the ever-reliable Brett Lee bowling a brilliant spell.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) January 27, 2022
Watch Legends League Cricket from 20th-29th of Jan only on Sony Sports Network#SirfSonyPeDikhega #LegendsLeagueCricket #LLC #Legend #Cricket pic.twitter.com/Tz7QmhZEbt
गोस्वामी ने लिखा, "आईपीएल में वापस आ जाओ साथी।" पीटरसन ने गोस्वामी के सवाल का शानदार जवाब दिया है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा, ''मैं बहुत महंगा होऊंगा और शायद लीग में शीर्ष स्कोरर बनूंगा। यह सभी मार्डन खिलाड़ियों को शर्मिंदा करेगा!"
Kevin Pietersen, the Howzat Legend Of The Match.
— Legends League Cricket (@llct20) January 26, 2022
86 runs from 38 balls.
9 Fours! 7 Sixes!
His innings destroyed the lions.
What a brilliant performance!
He rained powerful sixes, fours, and pure entertainment tonight.@KP24#GameOfGOATs #Howzat #LegendsLeagueCricket #LLCT20 pic.twitter.com/QzVyXnPgMs
I’d be too expensive and would probably end up being the top scorer in the league. It would embarrass all the modern day players! 🤣
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 27, 2022
पीटरसन अपने खेल के दिनों में पांच आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। वह डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2018 में इंग्लैंड के क्रिकेटर ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी।