केविन पीटरसन ने गिनाईं वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-4 टीमें, ऑस्ट्रेलिया को रखा लिस्ट से बाहर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अहम भविष्यवाणी की है। पीटरन ने आगामी वर्ल्ड कप की चार प्रबल दावेदार टीमों के नाम बताए हैं। उनकी इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया नहीं है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज अगले महीने होने जा रहा है। आगामी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स लगातार अपनी राय रख रहे हैं और भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस कड़ी में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अहम भविष्यवाणी की है। पीटरसन ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए चार प्रबल दावेदार टीमों के नाम गिनाए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि पीटरसन ने इस लिस्ट से ऑस्ट्रेलिया को बाहर रखा है।
पीटरसन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीतकर दावेदार बन गई है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन को बेशकीमती खिलाड़ी करारा दिया। क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में पांचवें नंबर पर उतरने के बाद 83 गेंदों में 174 रन की तूफानी पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में 416/5 का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को 164 रन से धूल चटाई।
पीटरसन ने कहा कि भारत ने एशिया कप जीता है और घरेलू मैदान पर वो प्रबल दावेदार है। बता दें कि भारत ने साल 2011 में जब आखिरी बार वर्ल्ड कप की मेजबान की थी तो खिताब अपने नाम किया था। पीटरसन ने कहा कि फेवरेट टैग के मामले में इंग्लैंड, भारत के ठीक नीचे है। उन्होंने पाकिस्तान को अप्रत्याशित प्रदर्शन करने वाली टीम बताया, जो किसी के भी खिलाफ खतरा बन सकती है। पीटरसन ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को टॉप-4 फेहरिस्त में शामिल नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि कंगारू टीम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और वो इनके आसपास होगी।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसमें 10 टीमें मैदान पर उतरेंगी। सभी टीमें लीग चरण में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। एक टीम को 9 लीग मैच खेलने हैं, जिसके बाद टॉप-4 टीमों की सेमीफाइनल में एंट्री होगी। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।