फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन, एक साल से कर रहे थे मुलाकात का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन, एक साल से कर रहे थे मुलाकात का इंतजार

केविन पीटरसन ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है और तारीफ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन, एक साल से कर रहे थे मुलाकात का इंतजार
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Mar 2023 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन पिछले कुछ दिनों से भारत में हैं। पूर्व क्रिकेटर को भारत से काफी लगाव है और वह कई बार सोशल मीडिया के जरिए भारत और यहां के लोगों की प्रशंसा करते हुए नजर आए हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन ने अपने भारत दौरे के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। इससे पहले केविन पीटरसन भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे। 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''श्रीमान नरेंद्र मोदी आपके जन्मदिन पर चीतों को रिलीज करने के बारे में इतने भावुकता और गर्मजोशी से बात करना सम्मान की बात है। सर मनमोहक मुस्कान और हैंडसेक के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में आपसे दोबारा मिलने को लेकर उत्सुक हूं।''

गौरतलब है कि केविन पीटरसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रशंसा पत्र पाने वाले खिलाड़ी थे। जिसके बाद केविन पीटरसन ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था और व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा जताई थी। पीटरसन के अलावा जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को भी प्रधानमंत्री की तरफ से इसी तरह के पत्र मिले थे।

पूर्व क्रिकेटरों पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, आपको तो ऐसी पिचों पर बैटिंग नहीं करनी पड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के हिंदी में किए गए ट्वीट से भी काफी प्रभावित रहे हैं और कहा था कि वह इसे एन्जॉय करते हैं। इससे पहले केविन पीटरसन अमित शाह से भी मिले थे। उन्होंने उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''आज सुबह शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद श्रीमान अमित शाह। पीटरसन ने शाह को 'दयालु' और 'प्रेरणादायक' बताया।

IND vs AUS : घर में मिली हार के लिए सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया, बोले- खुद पर पिच को

केविन पीटरसन ने भारत आने के बाद गुरुवा (2 मार्च) को एक ट्वीट करके अपने भारत आने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ''भारत में होने के लिए हमेशा बहुत उत्साहित हूं। एक ऐसा देश जिसे मैं दुनिया की बेहतरीन मेहमाननवाजी से प्यार करता हूं। दिल्ली में कुछ दिन बिताना जो दुनिया के मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है!''
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें