फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचैंपियंस ट्रॉफी: पाक के खिलाफ मैच पर केदार जाधव ने दिया 'धाकड़' जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी: पाक के खिलाफ मैच पर केदार जाधव ने दिया 'धाकड़' जवाब

भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। जाधव ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला बहुप्रतीक्षित...

चैंपियंस ट्रॉफी: पाक के खिलाफ मैच पर केदार जाधव ने दिया 'धाकड़' जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 30 May 2017 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। जाधव ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला अन्य टीमों के खिलाफ मैचों जैसा ही होगा।

जाधव ने कहा, 'हम हर मैच को पूरी गंभीरता के साथ खेलते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी हमारी गंभीरता कायम रहेगी।' गत चैंपियन भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरूआत चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करने जा रहा है।
       
जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर जुनून के बारे में कहा, 'आम लोगों के लिये भारत और पाकिस्तान मैच के अलग मायने हैं और वे इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। बतौर क्रिकेटर हमारे लिये यह मैच एक आम मैच की तरह ही होगा। हम पेशेवर हैं और हर मैच को पूरी शिद्दत के साथ खेलते हैं फिर चाहे पाकिस्तानी टीम हो या कोई और टीम।'
       
जाधव ने कहा, 'देश के लिये खेलना ही बड़े सम्मान की बात है। मैंने तो अभी तक 15 मैच ही खेले हैं। दो तीन वर्ष बाद यदि आप यही सवाल फिर मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि मेरे अंदर अभी वही उत्साह है।'
        
जाधव ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जाने के बारे में पूछने पर कहा, 'मेरी यह पहली चैंपियंस ट्रॉफी है। मैं अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा रोमांच महसूस कर रहा हूं। मेरे लिये यह शानदार मौका है और मैं रन स्कोर करने के किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहूंगा।'
        
भारत की तैयारी के लिये जाधव ने कहा, 'हमने जितनी तैयारी की है उससे सभी संतुष्ट हैं। कल अभ्यास मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था। हमें मंगलवार को एक और अभ्यास मैच खेलना है जिसके बाद अपना अभियान शुरू करने से पहले हमारे पास तीन-चार दिन रहेंगे। मैं यही कहना चाहूंगा कि हमारी तैयारी पूरी है।'
        
इंग्लैंड के विकेटों और यहां के मौसम के लिये जाधव ने कहा, 'नेट पर हमें जो विकेट मिले हैं वे काफी अच्छे हैं। यहां दो तीन गेंद खेलने के बाद ही पता लग जाता है कि विकेट कैसा है। लेकिन मैं जानता हूं कि यहां की परिस्थितियों में हर एक रन के लिये लड़ना होगा क्योंकि मौसम के हिसाब से विकेट का मिजाज भी कुछ बदल जाता है। गेंद ज्यादा स्विंग ले सकती है। यहां रन बनाने के लिये दिमाग में आक्रामक दृष्टिकोण रखना होगा। आप भारतीय विकेटों की तरह सोचकर यहां नहीं खेल सकते हैं।'
         
जाधव ने साथ ही कहा, 'चारों भारतीय तेज गेंदबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। इस बात को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से भी साबित किया है। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो आपको बल्ला अपने शरीर के साथ रखकर खेलना होगा। आप इन परिस्थितियों में अनावश्यक जोखिम नहीं उठा सकते हैं।'

चैंपियंस ट्रॉफी वॉर्मअप मैच IND vs BAN: रोहित और अश्विन पर रहेगी नजर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें