Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Katy Perry promise fireworks ahead of pregnant performance at ICC Women T20 World Cup 2020 Final watch video

ICC Women T20 World Cup 2020: प्रेंगनेंट कैटी पैरी करेंगी परफॉर्म, महिलाओं को देंगी खास संदेश

विश्व की प्रसिद्ध गायिका कैटी पैरी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम से मुलाकात की। इसी मैदान पर रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। पैरी ने इस दौरान...

ICC Women T20 World Cup 2020: प्रेंगनेंट कैटी पैरी करेंगी परफॉर्म, महिलाओं को देंगी खास संदेश
एजेंसी मेलबर्नSat, 7 March 2020 05:33 PM
हमें फॉलो करें

विश्व की प्रसिद्ध गायिका कैटी पैरी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम से मुलाकात की। इसी मैदान पर रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। पैरी ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी एलिसा पैरी से भी मुलाकात की और एलिसा ने उन्हें पैरी नाम की ऑस्ट्रेलियाई टी-शर्ट तोहफे में दी। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज तायला व्लामनिक से भी मिलीं। 

अपने पहले बच्चे के जन्म की प्रतिक्षा कर रही पैरी रविवार को होने वाले फाइनल में प्रस्तुति देंगी। मैच के बाद वह एक घंटे का कॉन्सर्ट भी करेंगी। 

VIDEO: जेमिमाह ने कैटी पैरी से कहा- मेरा नाम सही बुलाओ तो बताऊंगी प्लेइंगXI

पैरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह महिला केंद्रित होगा। इसमें कई तरह से महिलाओं से संबंधित संदेश होंगे। यह मेरा पहला ऐसा प्रदर्शन होगा, जिसमें मैं गर्भवती होने के साथ प्रस्तुति दूंगी। इसमें कई तरह के सशक्तिकरण के संदेश होंगे।”

— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 7, 2020

— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 7, 2020

एमसीजी की तकरीबन 75,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। फाइनल मैच अपने साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने के भी करीब खड़ा है। यह मैच मैदान पर सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला महिलाओं का मैच भी बन सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें