फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइस भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली को नहीं बल्कि स्मिथ को चुना बेस्ट टेस्ट प्लेयर

इस भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली को नहीं बल्कि स्मिथ को चुना बेस्ट टेस्ट प्लेयर

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को 'फैब फोर' में शामिल किया जाता है।...

इस भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली को नहीं बल्कि स्मिथ को चुना बेस्ट टेस्ट प्लेयर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 12 Aug 2020 11:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को 'फैब फोर' में शामिल किया जाता है। मौजूदा समय में इन चारों को बेस्ट बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जाता है। टीम इंडिया के क्रिकेटर करुण नायर से जब बेस्ट टेस्ट प्लेयर चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने स्टीव स्मिथ का नाम लिया। हालांकि उन्होंने बाकी तीन खिलाड़ियों की तारीफ की और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया।

मात्र एक विकेट खोकर पारी से जीत लिया मैच, बनाया रिकॉर्ड

मौजूदा समय में यह बहस छिड़ी रहती है कि स्मिथ, विराट, विलियमसन और रूट में से बेस्ट टेस्ट प्लेयर कौन है। इस मामले में अब नायर ने भी अपनी राय रखी है। तीनों फॉर्मैट की बात की जाए तो विराट को पीछे छोड़ पाना किसी के लिए भी मुश्किल है। विराट का तीनों फॉर्मैट में बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा का है। करुण नायर से जब बेस्ट टेस्ट प्लेयर चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने स्टीव स्मिथ को चुना। टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'बेस्ट टेस्ट प्लेयर स्टीव स्मिथ को चुनूंगा। मौजूदा समय के महान क्रिकेटरों विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के करीब बाबर आजम भी पहुंच चुके हैं।'

IPL से पहले जिम में ऐसे कड़ी मेहनत कर रहे हैं हार्दिक पांड्या- Video

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले इस क्रिकेटर से जब पूछा गया कि आईपीएल 2020 में सबसे मजबूत टीम कौन सी है। इस पर नायर ने कहा कि वो किंग्स इलेवन पंजाब को सबसे मजबूत टीम मानते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स उनकी नजर में अन्य सबसे मजबूत टीमें हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें