फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटKPL स्पॉट फिक्सिंग: BCCI खुद भी कराएगा जांच, ACU चीफ मिलेंगे गांगुली से

KPL स्पॉट फिक्सिंग: BCCI खुद भी कराएगा जांच, ACU चीफ मिलेंगे गांगुली से

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट को झगझोर दिया है। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो हाइ-प्रोफाइल डोमेस्टिक क्रिकेटर विकेटकीपर-बल्लेबाज सीएम गौतम और...

KPL स्पॉट फिक्सिंग: BCCI खुद भी कराएगा जांच, ACU चीफ मिलेंगे गांगुली से
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 09 Nov 2019 10:25 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट को झगझोर दिया है। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो हाइ-प्रोफाइल डोमेस्टिक क्रिकेटर विकेटकीपर-बल्लेबाज सीएम गौतम और मिजोरम कप्तान अबरार काजी अरेस्ट हो चुके हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मामले में अपनी अपनी जांच करने का मन बना चुका है। 

खबर के मुताबिक बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के हेड अजित सिंह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी इस मामले को लेकर मिलने वाले हैं। सिंह ने शुक्रवार को टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'यहां दो प्वॉइंट्स हैं, जब बेंगलुरु पुलिस ने अपनी चार्जशीट फाइनल करती है और जांच पूरी हो जाएगी तो हम चार्जशीट की कॉपी लेंगे, दूसरा ये कि कुछ लोग हैं जिनके खिलाफ हम अपनी जांच शुरू कर चुके हैं। हम उनके बयान ले रहे हैं और उन्हें खुद के बचाव का मौका दे रहे हैं। इसके बाद हम बोर्ड से जरूरी एक्शन लेने के लिए कहेंगे।'

खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को मिला BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन

2nd ODI: वेस्ट विंडीज से हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी राशिद खान की सेना

सिंह ने हालांकि इस जांच को लेकर और जानकारी देने से मना किया। इसमें क्रिकेटर शामिल हैं या नहीं इसको लेकर भी वो बोलने से बचे। उन्होंने कहा कि नाम तब तक नहीं लिए जाएंगे जब तक हमारी जांच पूरी नहीं हो जाती। हम पुलिस के साथ टच में हैं अगर हमें कुछ मिलता है तो हम उन्हें बता देंगे। वहीं स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरी बेलगावी पैंथर्स की फ्रेंचाइजी को शुक्रवार को राज्य क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित करने का फैसला किया। बेलगावी के मालिक अली अशफाक थारा उन छह लोगों में शामिल जिन्हें अब तक की जांच के बाद फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बेलगावी के मालिकों की सदस्यता निलंबित कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें