फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइमरान खान ने कबूला PAK में हैं 40 हजार आतंकी, तो कपिल देव ने की तारीफ

इमरान खान ने कबूला PAK में हैं 40 हजार आतंकी, तो कपिल देव ने की तारीफ

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान की प्रशंसा की है कि उन्होंने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी संगठनों के होने की बात कबूल की। गौरतलब है कि इमरान...

इमरान खान ने कबूला PAK में हैं 40 हजार आतंकी, तो कपिल देव ने की तारीफ
आईएएनएस। ,नई दिल्ली।Fri, 26 Jul 2019 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान की प्रशंसा की है कि उन्होंने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी संगठनों के होने की बात कबूल की। गौरतलब है कि इमरान खान ने अपने हाल के अमेरिकी दौरे पर कबूल किया था कि उनके देश की सरजमीं पर हजारों आंतवादियों को पनाह दी गई। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सासंद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा कि इमरान के मानने भर से कुछ नहीं होता क्योंकि जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादियों के खिलाफ कदम नहीं उठाएगा तब तक दोनों देशों के बीच के कूटनीतिक रिश्ते नहीं सुधरेंगे। 

इमरान खान ने कबूला था पाकिस्तान में आतंकियों के होने की बात
दोनों पूर्व खिलाड़ी शुक्रवार को विजय दिवस के मौके पर समाचार चैनल एबीपी न्यूज द्वारा यहां आयोजित शिखर सम्मेलन में अपने विचार रख रहे थे। कपिल और इमरान क्रिकेट का मैदान साझा कर चुके हैं लेकिन गंभीर को इमरान के साथ खेलने का मौका नहीं मिला है। इमरान को दुनिया के महानतम हरफनमौला खिलाड़ियों में एक माना जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने गत मंगलवार को न्यूयार्क में कहा था कि अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों या कश्मीर में प्रशिक्षण लेकर लड़ने वाले करीब 40,000 आतंकी उनके देश में रहे हैं। 

Read Also: विश्व कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार की समी​क्षा नहीं करेगा सीओए

इमरान खान के कबूलनामे के लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए: कपिल
इस पर जब कपिल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पहली बार किसी पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने इस तरह की बात कबूली है, इसलिए इसकी तारीफ करनी चाहिए। वो भी एक बड़े मंच पर। मैं इसे सकारात्मक तरीके से देखता हूं। लेकिन अब पाकिस्तान को सुधार करना चाहिए। यहां से बेहतरी होनी चाहिए, ऐसी मैं उम्मीद करता हूं। हमें उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए हालांकि ज्यादा समय नहीं देना होगा और हमें अपने आंख और कान खोल के रखने चाहिए ताकि हम सतर्क रह सकें। रिश्ते बेहतर होने चाहिए लेकिन हमारी शर्त पर।'

सिर्फ कबूलनामे से कुछ नहीं होगा जबतक कार्रवाई नहीं होगी: गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरा यह निजी तौर पर मानना है कि मुझे इमरान के मानने से फर्क नहीं पड़ता। जब वह आंतकवाद के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाते तब तक कबूलनामा बेमानी है। मानने में और कदम उठाने में जमीन आसमान का फर्क है। अगर वो हाफिज सईद और बाकि आंतकवादियों को भारत को सौंपते हैं, यह सही दिशा में उठाया गया कदम होगा। मैं बदलाव देखना चाहता हूं लेकिन यह बदलाव पाकिस्तान की तरफ से देखना चाहता हूं। हम भी चाहते हैं कि शांति रहे लेकिन यह एक तरफ से नहीं हो सकती। पाकिस्तान को आतंकवाद खत्म करना होगा क्योंकि हमारा धैर्य खत्म हो चुका है और यह हमने पुलवामा आतंकवादी हमले के बालाकोट हवाई हमले के रूप में बाद यह बता दिया है।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें