कपिल देव हुए किडनैप? गौतम गंभीर ने वीडियो शेयर कर पूछा ये हैरतअंगेज सवाल, जानिए पूरी सच्चाई
Gautam Gambhir Shares Kapil Dev Viral Video: कपिल देव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके दोनों हाथ बंधे हैं। उनके मुंह पर पट्टी बंधी है। गंभीर ने भी इस वीडियो को शेयर किया।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कपिल देव का एक वीडियो शेयर किया, जिसने खलबली मचा दी। वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं। साथ ही उनके मुंह पर भी कपड़ा बंधा हुआ है। कपिल को दो लोग किसी कमरे की तरफ ले जा रहे हैं। वहीं, कपिल काफी परेशान नजर आ रहे हैं। गंभीर ने एक्स पर वीडियो को लेकर सवाल पूछा, ''क्या किसी और को भी यह क्लिप मिली है? उम्मीद है कि वीडियो में कपिल पाजी न हों और वह ठीक हों।''
गंभीर के वीडियो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोग कपिल के वीडियो को किसी विज्ञापन का हिस्सा बता रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ लोगों ने गंभीर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लगता है आप भी इस विज्ञापन से जुड़े हैं। अनेक यूजर्स ने कहा कि अगर कपिल की इतनी चिंता है तो फोन कर लीजिए। बता दें कि 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल ने अभी तक खुद इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हालांकि, कपिल के मैनेजर राजेश पूरी ने पूर्व क्रिकेटर को किडनैप किए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। दी लल्लटॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेशन ने कहा कि कपिल देव का जो वीडियो शेयर किया गया है वो एक विज्ञापन का हिस्सा है। उन्हें किसी ने किडनैप नहीं किया है। वह पूरी तरह से सेफ हैं।
गौरतलब है कि कपिल ने शनिवार (23 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। कपिल के अलावा कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।
