केन विलियमसन ने बताया U-19 के दिनों से अब तक कैसे बदले हैं विराट कोहली
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि वो आज जो कुछ भी हैं उसके पीछे उनके लिए गए फैसले और अपने देश के लिए खेलने के साथ आने वाली...
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि वो आज जो कुछ भी हैं उसके पीछे उनके लिए गए फैसले और अपने देश के लिए खेलने के साथ आने वाली मैच्योरिटी है। विलियमसन ने कहा कि कोहली अपने रनों की भूख और अच्छा करने की ललक के कारण ही दूसरी टीमों के लिए परेशानी बन गए हैं।
न्यूजीलैंड ने स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर 2008 के कोहली और अब के कोहली में अंतर बताते हुए कहा, 'जब वो इंटरनैशनल लेवल पर आ रहे थे उससे पहले आप कह सकते थे कि यह समय की बात है। इस समय, वो जिस तरह से क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं और बल्लेबाज के तौर पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं वो शानदार है। मुझे लगता है कि यह काफी कुछ उनकी मैच्योरिटी और उनके द्वारा लिए गए कुछ अच्छे फैसलों के कारण हुआ है।'
उन्होंने कहा, 'कोहली नैचुरली टैलेंटेड हैं, साथ ही उनके अंदर लागातार बेहतर करने और अपने अंदर सुधार कर हर दिन बेहतर होने की भूख है। हम भाग्यशाली हैं कि एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। काफी कम उम्र में उनसे मिलना और उनके सफर को देखना शानदार रहा है।' उन्होंने कहा, 'हम एक-दूसरे के खिलाफ लंबे समय से खेलते आ रहे हैं, लेकिन शायद बीते कुछ सालों में हमने खेल को लेकर अपनी बातें शेयर की हैं और देखा कि हमारी सोच काफी मिलती है। हां, हम खेल को थोड़ा अलग तरीके से खेलते हैं, शारीरिक तौर पर लेकिन मैदान पर हमारा कैरेक्टर एक जैसा ही है।' इन दोनों खिलाड़ियों को इस समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। अंडर-19 के समय से यह दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को जानते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।