बाबर आजम से ये कैसी उम्मीद लगाए बैठे हैं कामरान अकमल, क्या भाई उमर को मिलेगा मौका?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से कामरान अकमल उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनके भाई उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी का मौका मिलेगा। कामरान चाहते हैं कि बाबर उमर के टैलेंट को पहचानें।

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही है कि उनके भाई उमर अकमल के साथ नाइंसाफी हो रही है। कामरान का मानना है कि उमर को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान कप और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बढ़िया प्रदर्शन करने के बावजूद उमर को नजरअंदाज किया जा रहा है। कामरान का कहना है कि टीम कप्तान के सुझाव के बाद चुनी जाती है, तो मैं बाबर आजम से आग्रह करता हूं कि उमर को पाकिस्तान टीम में खेलने का मौका दिया जाए।
रमजान क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे कामरान ने लोकल मीडिया से कहा, 'वर्ल्ड कप और एशिया कप आ रहा है, मिडिल ऑर्डर में उमर अकमल जैसे खिलाड़ी को रखना पाकिस्तान टीम के लिए बहुत अहम है। अब यह सिलेक्शन कमिटी, कोचिंग स्टाफ और कप्तान बाबर आजम पर निर्भर करता है कि वे उमर के पोटैंशियल को कंसीडर करें और उन्हें टीम में खेलने का मौका दें।'
उन्होंने आगे कहा, 'टीम कप्तान के सुझाव के बाद चुनी जाती है, तो यह जरूरी है कि उमर को एक सही मौका दिया जाए, अगर प्रदर्शन के दम पर इमाद वसीम को वापसी का मौका मिल सकता है, तो उमर को भी ऐसा मौका मिलना ही चाहिए।' 41 साल के कामरान ने बैन के बाद अपने भाई के कमबैक की जमकर तारीफ की है।