फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'अगर ऐसा हुआ तो बहुत खुशी होगी', जोश हेजलवुड ने की अजीबोगरीब 'दुआ', ऑस्ट्रेलिया को सता रहा हार का डर

'अगर ऐसा हुआ तो बहुत खुशी होगी', जोश हेजलवुड ने की अजीबोगरीब 'दुआ', ऑस्ट्रेलिया को सता रहा हार का डर

Josh Hazlewood on Old Trafford Test: ऑस्ट्रेलिया की चौथे एशेज टेस्ट में हालत खस्ता है। ऑस्ट्रेलिया को मैच में हर का डर सता रहा है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक अजीबोगरीब दुआ की है।

'अगर ऐसा हुआ तो बहुत खुशी होगी', जोश हेजलवुड ने की अजीबोगरीब 'दुआ', ऑस्ट्रेलिया को सता रहा हार का डर
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 22 Jul 2023 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया चौथे एशेज टेस्ट में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की शुक्रवार तक हालत खस्ता रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड से 162 रन पीछे थी। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 41 ओर में 4 विकेट गंवाकर 113 रन जटुाए।  मार्नस लाबुशेन 44 और मिशेल मार्श 1 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन बनाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को हार का डर सता रहा है। कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अजीबोगरीब दुआ की है। वह चाहते हैं कि बारिश आ जाए ताकि ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में घिरने से बच जाए।

गौरतलब है कि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन बारिश को लेकर अलग-अलग पूर्वानुमान हैं। हेजलवुड को उम्मीद है कि बारिश से उनकी टीम को राहत मिलेगी। हेजलवुड ने  तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ''अगर ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश आएगी तो मुझे बहुत खुशी होगी। यह स्पष्ट रूप से पूर्वानुमान है लेकिन पूर्वानुमान किसी भी समय बदल सकते हैं। जाहिर है कि बारिश और लाइट क्रिकेट में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं और हमेशा से ऐसा रहा है। तो ऐसे में यहां-वहां कुछ ओवर का कम होना बहुत अच्छा रहेगा और हमारा काम थोड़ा आसान हो जाएगा।''

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अब तक तेज गेंदबाज मार्क वुड कहर बनाकर टूटे हैं। वह तीन शिकार कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर उस्मान ख्वाजा (18) को 11वें ओवर में आउट कर इंग्लैंड को पहली सफला दिलाई। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (17) को 18वें ओवर में पवेलियन भेजा। वुड ने ट्रेविस हेड (1) को सस्ते में निपटाया। उनके अलावा क्रिस वोक्स ने एक विकेट हासिल किया। वोक्स ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े