फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs ENG: 18 रन पर ही हो जाता ऋषभ पंत की पारी का अंत, इंग्लैंड को जीवनदान देना पड़ा भारी; जोस बटलर ने मानी गलती

IND vs ENG: 18 रन पर ही हो जाता ऋषभ पंत की पारी का अंत, इंग्लैंड को जीवनदान देना पड़ा भारी; जोस बटलर ने मानी गलती

यह घटना 16वें ओवर की है जब दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मोइन अली गेंदबाजी कर रहे थे। जब कोई स्पिनर अटैक पर होता है तो पंत ललचा जाते हैं और कदमों का इस्तेमाल कर जरूर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं।

IND vs ENG: 18 रन पर ही हो जाता ऋषभ पंत की पारी का अंत, इंग्लैंड को जीवनदान देना पड़ा भारी; जोस बटलर ने मानी गलती
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Jul 2022 08:08 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऋषभ पंत एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिन्हें विपक्षी टीमें जीवनदान का मौका कभी नहीं देना चाहती। हर टीम जानती है कि अगर पंत क्रीज पर हैं तो वह हारी हुई बाजी को भी पलटने की क्षमता रखते हैं। मगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मेजबान टीम के कप्तान जोस बटलर ने पंत को जीवनदान देकर सबसे बड़ी गलती कर दी और इस भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ने इसका जमकर फायदा उठाया। पंत ने मैनचेस्टर वनडे में जीवनदान मिलने के बाद शतक जड़ टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को ऋषभ पंत की 125 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने खत्म किया मैनचेस्टर का 39 साल का सूखा, भारतीय कप्तानों की खास सूची में हुए शामिल

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने माना कि पंत को जीवनदान देना सबसे बड़ी गलती थी। इसकी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह एक अनुभवी क्रिकेटर जरूर हैं मगर एक युवा कप्तान है। दरअसल, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी कप्तानी के डेब्यू में ही बटलर को पहली दो सीरीज गंवानी पड़ी है।

IND vs ENG: टीम इंडिया के जीत के जश्न का वीडियो हुआ वायरल, इस खिलाड़ी को बिना मैच खेले मिला ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य

मैच के बाद बटलर ने कहा 'हमारे रन कम थे। हमें गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और वैसी शुरुआत मिलना शानदार रहा। हमने मौके बनाए लेकिन दो खिलाड़ी मैच को हमसे दूर ले गए, वहीं हम मैच हार गए। जब आप खिलाड़ियों को मौक़ा देते हैं (पंत का स्टंपिंग छोड़ने को लेकर ) तो वे आपको परेशान करेंगे। हार्दिक के खिलाफ भी हाफ चांस दिया था। हमने जो स्कोर बनाया था, हमें आए सभी मौकों को भुनाने की जरूरत थी। मैं एक अनुभवी क्रिकेटर हूं लेकिन एक युवा कप्तान हूं। हम आदिल रशिद का टीम में वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वो हमारी टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।'

IND vs WI: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस अनुभवी ऑलराउंडर की हुई वापसी

18 रन पर ही हो जाता ऋषभ पंत की पारी का अंत

यह घटना 16वें ओवर की है जब दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मोइन अली गेंदबाजी कर रहे थे। जब कोई स्पिनर अटैक पर होता है तो पंत ललचा जाते हैं और कदमों का इस्तेमाल कर जरूर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं। मोइन अली के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया, मगर गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और वह बीट हो गए। गेंद सीधा बटलर के पास गई, मगर इंग्लिश कप्तान विकेट के पीछे गेंद को नहीं पकड़ पाया। अगर वहां बटलर गेंद को पकड़कर पंत को स्टंप आउट कर देते तो महज 18 रनों पर ही पंत की पारी का अंत हो जाता।
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।