फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs WI:'करियर को बचाने के लिए जोस बटलर के पास दो टेस्ट मैच है'

ENG vs WI:'करियर को बचाने के लिए जोस बटलर के पास दो टेस्ट मैच है'

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ का मानना है कि लय हासिल करने की कोशिश कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में...

ENG vs WI:'करियर को बचाने के लिए जोस बटलर के पास दो टेस्ट मैच है'
एजेंसी,साउथम्पटनMon, 13 Jul 2020 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ का मानना है कि लय हासिल करने की कोशिश कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में उनकी जगह खतरे में है। बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था। ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिला दी थी।

इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉ ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, '' मेरा मानना है कि बटलर के पास अपने करियर को बचाने के लिए दो और टेस्ट मैच है।'' गॉ ने कहा, ''वह एक शानदार प्रतिभा है, बहुत सारे युवा उनसे प्रेरणा लेते है। उसके पास हर तरह का शॉट है। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि आपको जल्दी आउट होने से बचना होता है और वह ऐसा नहीं कर पा रहे है।''

नासिर हुसैन बोले, इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी अब भी 'सरदर्द', बेन स्टोक्स के फैसलों से ध्यान मत भटकाइए 

गॉ ने कहा कि इंग्लैंड को स्टुअर्ड ब्रॉड और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल करना चाहिए, जिन्हें कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने नजरअंदाज किया था। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है ब्रॉड टीम में होंगे। मैं वुड और एंडरसन को विश्राम देकर ओल्ड ट्रैफर्ड में ब्रॉड और वोक्स के साथ जाना पसंद करूंगा।''

उन्होंने कहा, '' एक के बाद एक लगातार टेस्ट मैच है, ऐसे में आप रोटेशन नीति अपनाकर तीसरे मैच में एंडरसन और वुड्स को वापस ला सकते है।'' बता दें कि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में गुरुवार (16 जुलाई) से शुरू होगा। वहीं, तीसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें