फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजोस बटलर के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा

जोस बटलर के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में बटलर अपना खाता नहीं खोल पाए। इस सीजन उनके साथ 5वीं बार ऐसा हुआ है, वहीं आखिरी तीन मैचों में उन्होंने 0 पर आउट होने की हैट्रिक भी लगाई है।

जोस बटलर के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 20 May 2023 06:52 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आईपीएल 2023 का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 2022 में ऑरेंज कैप जीतने वाला यह इंग्लिश खिलाड़ी इस साल अपनी फॉर्म से जूझता नजर आया। सीजन-16 में खेले 14 मुकाबलों में बटलर के बल्ले से 28 की औसत से 392 रन निकले, वहीं 4 बार वह 50 रन का आंकड़ा भी पार करने में सफल रहे। हालांकि सीजन के अंत होते-होते उनके नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा जो आईपीएल के इतिहास में अभी तक किसी ने नहीं बनाया था। यह रिकॉर्ड है एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का। 

राजस्थान रॉयल्स की जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची हलचल, किसी को हुआ फायदा तो किसी को नुकसान; टॉप-4 में हैं ये टीमें

जी हां, पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में बटलर अपना खाता नहीं खोल पाए। इस सीजन उनके साथ 5वीं बार ऐसा हुआ है, वहीं आखिरी तीन मैचों में उन्होंने 0 पर आउट होने की हैट्रिक भी लगाई है। बटलर से ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन करने की ना तो उनकी टीम और ना ही उनके फैंस को उम्मीद थी।

आईपीएल के इतिहास में इससे पहले चार खिलाड़ी सीजन में 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं, मगर बटलर ने 5 बार यह कारनामा कर इस सूची में टॉप कर लिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी जायसवाल को बताया फ्यूचर स्टार, विराट कोहली से की तुलना

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज-

जोस बटलर- 5 (2023)
हर्षल गिब्स- 4 (2009)
मिथुन मन्हास- 4 (2011)
मनीष पांडे- 4 (2012)
शिखर धवन- 4 (2020)

ट्रेंट बोल्ट ने फॉलो थ्रू में पकड़ा कमाल का कैच, बल्लेबाज प्रभसिमरन को भी नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

हैरानी की बात यह है कि आईपीएल 2023 से पहले बटलर इस रंगारंग लीग में मात्र 1 ही बार शून्य पर आउट हुए थे। जी हां, 2016 में इस रंगारंग लीग में डेब्यू करने के बाद बटलर ने 2022 तक कुल 81 पारियां खेली जिसमें वह 1 ही बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, मगर इस साल 14 मैचों में वह 5 बार 0 पर आउट हुए। बटलर के नाम पिछले सीजन 863 रन बनाने का रिकॉर्ड है, इस दौरान उन्होंने संयुक्त रूप से एक सीजन में सबसे अधिक 4 शतक ठोके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें