फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजानिए जॉन्टी रोड्स ने क्यों कहा- डी विलियर्स अब दोबारा खेलने नहीं आएंगे

जानिए जॉन्टी रोड्स ने क्यों कहा- डी विलियर्स अब दोबारा खेलने नहीं आएंगे

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में लगातार दो हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम अब प्रशंसकों के निशाने पर आई गई है। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से...

जानिए जॉन्टी रोड्स ने क्यों कहा- डी विलियर्स अब दोबारा खेलने नहीं आएंगे
आईएएनएस। ,नई दिल्ली। Tue, 04 Jun 2019 11:39 AM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में लगातार दो हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम अब प्रशंसकों के निशाने पर आई गई है। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से और दूसरे मैच में बांग्लादेश के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। प्रशंसकों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डी विलियर्स और चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कमी खल रही है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स ने प्रशंसकों की बातों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका को यह समझना चाहिए कि डी विलियर्स अब संन्यास ले चुके हैं और अब वह चयन के लिए उपलब्ध नही होंगे।

READ ALSO: ICC CWC 2019: सौरव गांगुली ने बदली भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा- हुसैन

बाकी बचे मैचों में दमदार वापसी करेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
रविवार की हार के बाद एक प्रशंसक ने ट्विटर पर रोड्स से कहा, 'आपकी टीम (दक्षिण अफ्रीका) को डी विलियर्स और स्टेन की कमी खल रही है।' रोड्स ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'पूरी टीम दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकती। अब कोई और डी विलियर्स नहीं है। बल्लेबाज आते हैं, जाते हैं। शीर्षक्रम में कई बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।' दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार रहने वाले रोड्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका टीम टूनार्मेंट के बाकी बचे मैचों में जोरदार वापसी करेगी। उन्होंने कहा, 'कई सारे लोग ऐसा ही कह रहे हैं। यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसक होने के नाते हमें धैर्य रखना होगा।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें