फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटOMG! रोड्स बोले, कभी धौनी नहीं बन सकते हैं विराट, दोनों की कप्तानी की तुलना करना गलत

OMG! रोड्स बोले, कभी धौनी नहीं बन सकते हैं विराट, दोनों की कप्तानी की तुलना करना गलत

मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व क

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 15 Aug 2017 04:40 PM

विराट और धौनी की तुलना करना गलत

विराट और धौनी की तुलना करना गलत1 / 4

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर कुछ खास बातें कही हैं। विराट और धौनी की कप्तानी की लगातार तुलना होती रही है, ऐसे में रोड्स का नजरिया काफी हटकर है। इसके अलावा रोड्स ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को कुछ मामलों में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस जैसा बताया है।

रोड्स की माने तो विराट और धौनी की कप्तानी की तुलना नहीं की जानी चाहिए। दोनों की कप्तानी का तरीका बहुत अलग है। कुछ दिन पहले रोड्स ने विराट और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तुलना को लेकर भी ऐसा ही कुछ बयान दिया था। तब रोड्स ने कहा था कि सचिन सचिन हैं और विराट विराट हैं, दोनों की तुलना करना गलत होगा।

SHAME! शाहिद अफरीदी ने भारत को दी आजादी की बधाई, लोगों ने किए अटपटे कमेंट्स...

जश्न-ए-आजादीः जब खेल की दुनिया में शान से लहराया तिरंगा

आगे की स्लाइड में जानें रोड्स ने विराट और धौनी की कप्तानी की तुलना में क्या है...

'विराट कभी धौनी नहीं बन सकते'

'विराट कभी धौनी नहीं बन सकते'2 / 4

रोड्स ने कहा, 'विराट और धौनी की कप्तानी करने का तरीका बिल्कुल अलग है, दोनों में कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। सभी की अपनी अलग पहचान होती है। आप अगले सचिन नहीं बन सकते। विराट एक और धौनी नहीं बन सकते हैं। दोनों का कैरेक्टर और पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग हैं। मेरे हिसाब से ये एक बात ऐसी है जो ए बी डिविलियर्स को अलग बनाती है। 

रोड्स ने कहा, 'वो एक अच्छा कप्तान साबित हुए हैं लेकिन कुछ अलग नहीं किया है। वहीं अगर धौनी की बात करें तो वो स्ट्रीट-स्मार्ट कप्तान रहे हैं, मैंने उनके जैसा किसी को नहीं देखा। कोहली थोड़ा ज्यादा आक्रामक रहते हैं, जो तब तक ठीक है, जब तक टीम जीत रही है।'

आगे की स्लाइड में जानें रोड्स ने विराट को लेकर और क्या कहा...

'जब टीम नहीं जीतेगी तो विराट क्या करेंगे'

'जब टीम नहीं जीतेगी तो विराट क्या करेंगे'3 / 4

रोड्स ने कहा, 'मुझे बस एक बात की चिंता है कि अगर टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी तो विराट कैसे रिऐक्ट करेंगे। जीत वाली वो सब एनर्जी का क्या होगा? टीम विकेट ले रही है, लगातार जीत रही है और वो भी रन बना रहे हैं, लेकिन तब क्या होगा जब ये सब नहीं हो रहा होगा।'

कप्तानों को लेकर रोड्स ने कहा कि खुद की नजर में सच बने रहना किसी भी कप्तान के लिए अहम होता है। उन्होंने कहा, 'सफल कप्तान की निशानी होती है कि वो अपनी पर्सनैलिटी के सामने कितना सही बना रहता है। मैं कैप्लर वेसेल्स, हैंसी क्रोनिए और शॉन पॉलक की कप्तानी में खेल चुका हूं। तीनों एकदम अलग तरह के कप्तान और इंसान रहे हैं।'

आगे की स्लाइड में जानें रोड्स ने रोहित शर्मा को लेकर क्या कुछ कहा...

'रोहित शांत कप्तान'

'रोहित शांत कप्तान'4 / 4

आपको बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। रोहित को लेकर रोड्स ने कहा, 'रोहित का नेचर शांत किस्म का है। कई बार बैटिंग के दौरान रोहित आलसी दिखाई पडते हैं। इसके बावजूद उनमें और जैक्स कालिस में कई समानताएं हैं।' दोनों खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिता चुके रोड्स ने आगे कहा कि ये ऐसी समानताएं हैं जो आपको दिखती नहीं हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी का तरीका काफी शांत किस्म का है। रोड्स ने कहा कि मैं विराट कोहली या ​डिविलियर्स के बारे में इतना नहीं जानता हूं और न ही इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में कह सकता हैं। मैं सिर्फ रोहित शर्मा के बारे में बता सकता हूं।' रोड्स ने रोहित की कप्तानी की खूब तारीफ की है।