फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में आराम दिए जाने के फैसले का जॉनी बेयरस्टो ने किया समर्थन, कहा- ब्रेक लेना बेहद जरूरी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में आराम दिए जाने के फैसले का जॉनी बेयरस्टो ने किया समर्थन, कहा- ब्रेक लेना बेहद जरूरी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और जॉनी बेयरस्टो को चेन्नई में होने वाले पहले...

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में आराम दिए जाने के फैसले का जॉनी बेयरस्टो ने किया समर्थन, कहा- ब्रेक लेना बेहद जरूरी
एजेंसी,नई दिल्लीWed, 27 Jan 2021 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और जॉनी बेयरस्टो को चेन्नई में होने वाले पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया है। बेयरस्टो को आराम दिए जाने पर कई पूर्व दिगग्ज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए हैं और टीम को इस पर दोबारा से विचार करने की सलाह दी है। इसी बीच, जॉनी बेयरस्टो ने खुद को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में आराम दिए जाने के फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि परिवार के साथ समय बिताना भी जरूरी है। 

कप्तानी को लेकर कोहली से हो रही तुलना पर जानें क्या कुछ बोले रहाणे

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे और इंग्लैंड की टीम ने जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड और सैम कुर्रन को शुरुआती दो टेस्ट के लिए आराम दिया है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है। बेयरस्टो ने इविंग स्टैडर्ड के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'यदि अभी मुझे ब्रेक नहीं देते तो कब देते। इस समय तो दुनिया का यही हाल है। हर खिलाड़ी दौरे पर सभी फॉर्मेट के हर मैच नहीं खेल सकता। आप सब कुछ तो नहीं कर सकते। पहले दो टेस्ट से बाहर रहने में जोखिम है, लेकिन बायो बबल के बाहर परिवार के साथ समय बिताना भी जरूरी है।'

रहाणे का खुलासा, एडिलेड में रनआउट होने के बाद क्या बोले थे कोहली

गौरतलब है कि जॉनी बेयरस्टो को आराम दिए जाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन काफी भड़क गए थे और उन्होंने कहा था, 'मेरे कहने का मतलब है कि यह चिंता का विषय है क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। इन तीन खिलाड़ियों में जो रूट और बेन स्टोक्स के साथ बेयरस्टॉ शामिल हैं लेकिन उसे स्वदेश लौटने के लिये कहा गया है और बाकी चेन्नई जा रहे हैं। आपको भारतीय दौरे के लिए रोटेशन या विश्राम देने पर ध्यान देना चाहिए या इस महत्वपूर्ण सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ध्यान रखकर अपनी बेस्ट टीम का चयन करना चाहिए। जब विकेट टर्न ले रहा हो तो इंग्लैंड के दर्शक देखते हैं कि स्कोर दो विकेट पर 20 रन हो गया। तब वे सवाल कर सकते हैं। मैं स्पिन के खिलाफ अपने बेस्ट बल्लेबाज को टीम में चाहता हूं और बेयरस्टो ऐसा बल्लेबाज है या ऐसे बल्लेबाजों में शामिल है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें