फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटजॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2023 से हुए बाहर, पंजाब ने उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज को किया शामिल, जानिए कौन है मैथ्यू शार्ट?

जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2023 से हुए बाहर, पंजाब ने उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज को किया शामिल, जानिए कौन है मैथ्यू शार्ट?

जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया है। पंजाब ने ट्वीट करके पुष्टि की।

जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2023 से हुए बाहर, पंजाब ने उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज को किया शामिल, जानिए कौन है मैथ्यू शार्ट?
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 25 Mar 2023 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अभी भी चोट से रिकवर हो रहे हैं, जो उन्हें पिछले साल सितंबर में लगी थी। पंजाब किंग्स ने शनिवार (26 मार्च) को एक ट्वीट करके बताया कि जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 16 में नहीं खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। 

कौन है मैथ्य शॉर्ट

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट आईपीएल 2023 में जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे। मैथ्यू ने बिग बैश लीग 2023 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था। हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 लीग में वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे। शॉर्ट ने 14 मैचों में 35.23 के औसत और 144.48 के स्ट्राइक-रेट के साथ दो अर्धशतक के साथ कुल 458 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट भी चटकाए। शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सत्र के दूसरे हाफ के दौरान प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट में तीन शतक बनाए, जहां वह अपने होम स्टेट विक्टोरिया के लिए खेलते हैं। शॉर्ट ऑफ स्पिनर हैं। 

अश्विन ने ड्रेसिंग रूम से ही स्मिथ का दिमाग पढ़ लिया, बताया विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने क्या मास्टर प्लान

पंजाब किंग्स ने ट्वीट करके लिखा, ''हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और अगले सीजन में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।''

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेयरस्टो को पिछले साल सितंबर में यॉर्कशायर में दोस्तों के साथ गोल्फ खेलते समय चोट लग गई थी। उन्होंने अपना बायां पैर और बायां टखना तोड़ दिया, जिसके कुछ दिन बाद बेयरस्टो की सर्जरी हुई। हालांकि वह अभी पूरी तरह से चोट से रिकवर नहीं हो पाए हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।