फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगुवाहाटी पहुंचने में इंग्लैंड की टीम को लगे 38 घंटे से ज्यादा, जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

गुवाहाटी पहुंचने में इंग्लैंड की टीम को लगे 38 घंटे से ज्यादा, जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार की रात को आगामी वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई है। इंग्लैंड का पहला वॉर्म अप मैच 30 सितंबर को भारत से होगा, उसके बाद टीम बांग्लादेश से भिड़ंत होगी।

गुवाहाटी पहुंचने में इंग्लैंड की टीम को लगे 38 घंटे से ज्यादा, जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को आगामी वनडे विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ अपने पहले वॉर्म अप मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई है। गत चैंपियन इंग्लैंड अपने विश्व कप का अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। बता दें कि 2019 विश्व कप का फाइनल भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था। विश्व कप का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को गुवाहाटी तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर भारत पहुंचने में देरी होने से हुई परेशानी पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसके मुताबिक टीम को गुवाहाटी तक पहुंचने में 38 से ज्यादा घंटे लग गए। बेयरस्टो ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ और लोग दिखाई दे रहे हैं। 

PCB चीफ जका अशरफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर, 'दुश्मन देश' वाले बयान पर मचा बवाल

भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के बाद इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलेगी। भारत अपना विश्व कप अभियान चेन्नई में पांच बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को करेगा। इससे पहले भारत के वॉर्म-अप मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड और फिर तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच खेलने के लिए गुरुवार को गुवाहटी पहुंच गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें