PAK vs ENG: जो रूट ने किया पाकिस्तान के साथ खिलवाड़, सरेआम उड़ाया बाबर आजम की टीम का मजाक; Watch VIDEO
रावलपिंडी टेस्ट में फैंस का मनोरंजन करने के लिए जो रूट ने अलग अंदाज अपनाया। स्वभाविक रूप से रूट दाएं हाथ के बल्लेबाज है, मगर मैच के चौथे दिन वह ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

इस खबर को सुनें
रावलपिंडीज में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच फैंस के लिए काफी उबाऊ होता जा रहा है। फ्लैट ट्रैक पर बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। इस बीच फैंस का मनोरंजन करने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अलग अंदाज अपनाया। स्वभाविक रूप से रूट दाएं हाथ के बल्लेबाज है, मगर मैच के चौथे दिन वह ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। जी हां, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 23वें ओवर की है। जाहिद महमूद की दूसरी गेंद पर रूट राइटी की जगह लेफ्टी खेलने लगे। इस दौरान रूट ने स्वीप शॉट लगाया और मिड विकेट पर खड़े फील्डर नसीम शाह ने उनका कैच टपका दिया। अगर यहां नसीम रूट का ये कैच पकड़ लेते तो पाकिस्तान उन्हें 52 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा सकते थे, मगर ऐसा नहीं हुआ। रूट ने दूसरी पारी में 69 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 264 रनों पर घोषित कर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड के लिए जो रूट के अलावा हैरी ब्रुक्स ने 87 और जैक क्रॉली ने 50 रनों की पारी खेली।
क्या ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रिलेशन में है ये खूबसूरत एक्ट्रेस, जानिए क्या है पूरी सच्चाई
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक्स के शतक के दम पर 657 रन बनाए थे। इस स्कोर के आगे पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बनाकर पूरी टक्कर दी। मेजबानों के लिए शफीक, इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़े।