Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root not too worried about facing flak for rash shots says I will continue playing the way I think is best

घोर आलोचना के बावजूद 'बैजबॉल' पर टिके जो रूट, बोले- जो बेस्ट लगता है, उसी तरह खेलूंगा

भारत के खिलाफ हुई घोर आलोचना के बावजूद जो रूट पिघलने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि जो बेस्ट लगता है, वह उसी तरह खेलना जारी रखेंगे। वे ये भी मानते हैं कि वे जो चाहते थे, वह प्राप्त नहीं कर पाए। 

घोर आलोचना के बावजूद 'बैजबॉल' पर टिके जो रूट, बोले- जो बेस्ट लगता है, उसी तरह खेलूंगा
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 March 2024 08:25 AM
हमें फॉलो करें

जो रूट की उस समय बहुत आलोचना हुई थी, जब वे राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में आउट हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक और मैच में वे खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। हालांकि, रांची में उनके बल्ले से शतक निकला, क्योंकि उन्होंने खुद पर काबू रखा। हालांकि, वे इस पारी से खुश नहीं हैं, क्योंकि उनका कहना है कि उन्होंने बहुत कम रन बनाए। उस मैच में भी टीम को हार मिली। अब रूट ने कहा है कि वह उस तरह खेलते रहेंगे, जो उनको बेस्ट लगता है। एक तरह से उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बैजबॉल (तेज गति से रन बनाना) पर टिके रहेंगे।

धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए जो रूट ने कहा, "मुझे खुद से काफी उम्मीदें हैं और पिछले टेस्ट मैच तक मैं जहां होना चाहता था, उससे काफी नीचे था। मुझे रनों की कमी महसूस हो रही थी, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैंने योगदान नहीं दिया है कि मैं खुद से किस तरह की उम्मीद करता हूं और मैं दौरे में कैसे आना चाहता हूं। यह दुनिया की एक ऐसी जगह है, जहां मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मुझे यहां पिछले दौरो पर भी सफलता मिली है।" रूट इस सीरीज में रूखे-रूखे (एक शतक को छोड़कर) नजर आए।

इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में शुमार जो रूट ने आगे कहा कि वह आलोचकों के बारे में चिंतित नहीं होते। उन्होंने कहा, "लोगों की अपनी-अपनी राय होगी कि मैं इस सीरीज में कैसे खेला हूं और मेरे लिए सबसे अच्छा क्या है। मैं उस तरह से खेलना जारी रखूंगा जो मुझे किसी भी स्थिति के लिए सबसे अच्छा लगता है। कोई भी मेरे खेल को उतना अच्छा नहीं जानता, जितना मैं जानता हूं।" रूट ने आगे कहा, "मैं जहां तक पहुंचा हूं उसका कारण यह है कि मैं हमेशा बेहतर होने, सुधार करने और विकसित होने का प्रयास करता रहता हूं।" 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें