इंग्लैंड टीम के नियमित कप्तान जो रूट दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने खूबसूरत बेटी काे जन्म दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटी की फोटो शेयर की है। रूट के घर दूसरी बार यह खुशखबरी आई है। इससे पहले 2017 में उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। जो रूट की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं। रूट अब सात दिन तक दूसरे टेस्ट मैच से पहले आइसोलेशन में रहेंगे। दूसरे टेस्ट मैच अगले सप्ताह से मैनचेस्टर में शुरू होने जा रहा है।
जो रूट ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं। जिसमें नवजात बच्चे को उन्होंने अपनी गोद में उठा रखा है। रूट ने कैप्शन देते हुए लिखा है कि इंग्लैंड टीम, हम आपको हर तरीके से देख और सपोर्ट कर रहे हैं। जो रूट साथ ही थम्स अप का साइन भी दिखा रहे हैं।
इस मौके पर इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने कप्तान को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जो रूट और उनकी पत्नी को दूसरे बच्चे के लिख बहुत बधाईयां।
Huge congratulations for our Test captain @root66 and his wife, Carrie, on the birth of their second child! ❤️ pic.twitter.com/om3QgNVIu8
— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2020
इस मौके पर आईसीसी ने इंग्लिश बल्लेबाज को पिता बनने पर बधाई दी। आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो रूट और उनकी नवजात बेटी इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए चीयर करने के लिए तैयार हैं।
Joe Root and his newly-born daughter are all set to cheer for England against the Windies 👶
— ICC (@ICC) July 8, 2020
Congratulations to the 🏴 skipper!#ENGvWI pic.twitter.com/56aPiMQfjh
जो रूट ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के जैव सुरक्षा मानकों का पालन किया है। जो रूट ने मैच से पहले दावा किया था कि बेन स्टोक्स एक बेहद अच्छे कप्तान साबित होंगे। साथ ही स्टोक्स ने रूट से मिले मैसेज को लेकर कहा कि जब मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी वाली ब्लेजर के साथ अपना फोटो शूट खत्म किया तो मुझे रूट का एक मैसेज मिला। मैसेज में उन्होंने मुझे लिखा था कि, अपने तरीके से खेलो।