फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENGvsIND: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, भारत के सामने इस खिलाड़ी का डेब्यू पक्का

ENGvsIND: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, भारत के सामने इस खिलाड़ी का डेब्यू पक्का

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने वाले इंग्लैंड ने गुरुवार से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 12 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की ओर से ये कंफर्म हो गया है...

ENGvsIND: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, भारत के सामने इस खिलाड़ी का डेब्यू पक्का
लंदन, लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Aug 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने वाले इंग्लैंड ने गुरुवार से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 12 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की ओर से ये कंफर्म हो गया है कि लॉर्ड्स टेस्ट में 20 साल के ओली पोप को खिलाया जाएगा। दांए हाथ के बल्लेबाज पोप, डेविड मलान की जगह टीम में शामिल किए गए हैं।

आपको बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट से पहले सरे काउंटी क्लब के खिलाड़ी पोप को टीम शामिल करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आज टीम के कप्तान जो रूट ने कंफर्म कर दिया है कि वो अगले टेस्ट में इंग्लैंड के लिए डेब्यी करने जा रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज जैमी पॉर्टर को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा क्रिस वोक्स और मोइन अली को 12 के स्कॉड में सामिल किया गया है। हालांकि स्टोक्स की जगह इन दोनों में से कौनसे खिलाड़ी को खिलाया जाएगा, इस बात का फैलसा रूट टॉस के बाद करेंगे।

2nd टेस्ट से भी बुमराह OUT, जानें कैसा हो सकता है भारत का प्लेइंग-XI

ENGvsIND: कम उम्र पर बोले ओली पोप- सचिन ने भी तो 16 साल में डेब्यू किया था

गौरतलब है कि बीस साल के ओली पोप ने काउंटी क्रिकेट के इस सत्र में सरे की ओर से 684 रन बनाए हैं। पोप का कहना है, 'सभी लोग हमेशा कहते हैं कि अगर आप अच्छे हैं तो आपकी उम्र भी ठीक है। यह कहानियां सुनना अच्छा लगता है कि कम उम्र में या काफी अधिक मैच खेलने से पूर्व (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) खेलने वाले आप पहले नहीं हैं।' पोप ने कहा, 'अतीत में देखें तो सचिन तेंदुलकर 16 या 17 साल (भारत के लिए पदार्पण) की उम्र में खेले। इस मामले में अगर देखा जाएगा तो वह काफी सफल खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि यह निडरता है।' उन्होंने कहा, 'आप खेल के महान खिलाड़ियों से भी सुनते हैं, जैस कि एलिस्टेयर कुक ने जब पदार्पण किया तो वह 20 बरस के थे। इसलिए ऐसा नहीं है कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।' 

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट, एलेस्टेयर कुक, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, सैम करेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, केटोन जेनिंग्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें