फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटपिंक सिटी के बाद राजस्थान की ब्लू सिटी में हो सकता है IPL का आयोजन, BCCI भेजेगी टीम

पिंक सिटी के बाद राजस्थान की ब्लू सिटी में हो सकता है IPL का आयोजन, BCCI भेजेगी टीम

पिंक सिटी के बाद राजस्थान की ब्लू सिटी में भी IPL का आयोजन हो सकता है। BCCI एक टीम भेजेगी, जिसको टी20 टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी के लिए जोधपुर के स्टेडियम का आकलन करना होगा। 

पिंक सिटी के बाद राजस्थान की ब्लू सिटी में हो सकता है IPL का आयोजन, BCCI भेजेगी टीम
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 12:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में अभी तक सिर्फ जयपुर में ही आईपीएल के मैचों का आयोजन होता है, लेकिन 2023 में एक और शहर में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खेले जा सकते हैं। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के मैचों का आयोजन होने की संभावना है। पिंक सिटी के बाद ब्लू सिटी में भी आईपीएल का तड़का लग सकता है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की फैन फॉलोइंग अच्छी है। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग पहली बार जोधपुर में भी खेली जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के शीर्ष अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के समक्ष कुछ आईपीएल मैचों की मेजबानी जोधपुर को सौंपने की इच्छा मौखिक रूप से व्यक्त की है। इस पर जल्द ही लिखित में बातचीत शुरू हो सकती है। 

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, "यह एक मौखिक अनुरोध है। हमें बताया गया है कि आरसीए ने स्टेडियम का कायाकल्प किया है और हमसे पूछा है कि क्या हम कुछ आईपीएल खेलों के लिए जोधपुर को एक नए स्थान के रूप में मान सकते हैं। recce टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही बोर्ड इस पर कोई फैसला लेगा।" राजस्थान रॉयल्स ने पहले गुवाहटी में भी अपने मैच आयोजित किए थे।  

एक आईपीएल मैच की मेजबानी करने के लिए एक वेन्यू के लिए कुछ बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता होती है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि जोधपुर के मैदान के लिए बीसीसीआई की प्रमुख चिंता बाउंड्री साइज है, जो उन्हें लगता है कि आवश्यक दूरी तक नहीं है। यही कारण है कि बीसीसीआई आयोजन स्थल का आकलन करने के लिए एक टीम भेजेगा, जो अपनी रिपोर्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपेगी। 

16 साल के विराट को क्या सलाह देना चाहते हैं आज के किंग कोहली, जानिए क्या है उनका जवाब

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने इस सीजन में जोधपुर में कुछ प्रथम श्रेणी के खेलों का आयोजन किया था। लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद राजस्थान ने छत्तीसगढ़ और सर्विसेज टीम की मेजबानी की। इसके अलावा इस वेन्यू ने पिछले साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट की मेजबानी की थी, जो दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अंडर लाइट्स खेले गए थे। स्टेडियम की क्षमता 30,000 प्रशंसकों की है। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।