Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jitesh Sharma gets engaged Who is Shalaka Makeshwar Captain Suryakumar Yadav congratulated him in a unique way

विकेटकीपर जितेश शर्मा ने की सगाई, आखिर कौन बनेगी दुल्हनिया? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे हटकर दी बधाई

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अलग अंदाज में जितेश और उनकी मंगेतर को बधाई दी।

विकेटकीपर जितेश शर्मा ने की सगाई, आखिर कौन बनेगी दुल्हनिया? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे हटकर दी बधाई
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 05:55 AM
हमें फॉलो करें

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू कर दी है। जितेश ने गर्लफ्रेंड शलाका मकेश्वर के संग सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से साथ हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। आईपीएल में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की ओर से खेलने वाले 30 वर्षीय जितेश को अनेक क्रिकेटर्स से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जितेश और उनकी मंगेतर को सबसे अंदाज में मुबारकबाद दी।

सूर्यकुमार ने जितेश की पोस्ट पर कमेंट किया, ''बहुत-बहुत बधाई भाऊ और वहिनी को।'' बता दें कि मराठी में भाऊ को भाई और वहिनी को भाभी बोला जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लिखा, ''बधाई हो, क्लब में स्वागत है।'' गायकवाड़ इसी साल शादी के बंधन में बंधे थे। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा, ''दोनों को शुभकामनाएं।'' तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कमेंट किया, ''बहुत-बहुत मुबारक, फेविकोल का जोड़।''

कौन हैं शलाका मकेश्वर?

लिंक्डइन के अनुसार, शलाका मकेश्वर ने प्रोफेसर राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, बडनेरा रेलवे से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग से बी.ई. किया। उन्होंने यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (वाईसीसीई) से वीएलएसआई डिजाइन में एम.टेक किया। पुणे की रहने वाली शलाका ने नागपुर में ग्लोबल लॉजिक कंपनी में सीनियर टेस्ट इंजीनियर के पद पर हैं। उन्होंने एडवेंट सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया है।

जितेश शर्मा ने भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खे चुके हैं, जिसमें 147.05 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। उन्होंने अक्तूबर 2023 में इंटरनेशन डेब्यू किया। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वह अफगानिस्तान सीरीज में मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। जितेश का आईपीएल 2024 सीजन भी कुछ खास नहीं रहा, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 131.69 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 187 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें